बरेली में बादलों ने आकर रोक दिया धूप का रास्ता
तीन दिन से अच्छी धूप खिलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली हुई थी। धूप के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी उछाल दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने से लोगों को बड़ी राहत रही।...
Dinesh Rathour वरिष्ठ संवाददाता, बरेलीSat, 4 Jan 2020 10:40 AM
Share
तीन दिन से अच्छी धूप खिलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली हुई थी। धूप के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी उछाल दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने से लोगों को बड़ी राहत रही। लगातार तीन दिन से धूप निकलने का सिलसिला शनिवार को आकर थम गया। आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। हल्का हल्का कोहरा भी नजर आ रहा है। साथ में चल रही सर्द हवा ने मौसम और ठंडा कर दिया है। मौसम विज्ञान विभाग ने 7 और 8 जनवरी को बारिश होने की संभावना जताई है। हालांकि आज जिस तरह का मौसम है उसे देखते हुए लग रहा है कि शाम तक हल्की बरसात हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।