गोवंश को सर्दी से बचाने को लगा दिए हीटर
Bareily News - भमोरा के भोजपुर मढ़ी की गोशाला में चार गोवंश की मौत के बाद प्रशासन ने सर्दी से बचाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। गोशालाओं में गोवंश को चारा और पानी के साथ ठंड से बचाने के लिए झूल और तिरपाल से ढकने के...
भमोरा। भोजपुर मढ़ी की गोशाला में चार गोवंश की मौत के बाद प्रशासन की सख्ती का असर दिखाई देने लगा है। गोशालाओं में गोवंश को सर्दी से बचाने की व्यवस्था बेहतर हुई है। गोशालाओं में संरक्षित गोवंश को चारा पानी के साथ ठंड से बचाने के लिए झूल से ढकने के इंतजाम भी किए गए हैं। शेड को तिरपाल से ढक कर सर्दी से बचाया जा रहा है। सिरोही की प्रधान ने गोशाला में गोवंश को सर्दी से बचाने के लिए दीवारों के सहारे बिजली के हीटर लगवाए हैं। कुडढा, कोहली, प्रेमराजपुर, कटका भरत, सिहुलिया, चुलरा में प्रधानो ने गोवंशीयों को ठंड बचाने के उचित इंतजाम किए हैं। हालांकि अनुरुद्ध पुर की गोशाला व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।