अब कॉलेज पर लगा बिना आंतरिक परीक्षक के प्रैक्टिकल कराने का आरोप
आमने-सामने -इंपैक्ट कॉलेज ने बाह्य परीक्षक पर लगाया था अंक अपलोड न करने का आरोप
इंपैक्ट कॉलेज के प्रैक्टिकल मामले में अब नया मोड़ आया है। अब बाहरी परीक्षक ने कॉलेज पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है। कॉलेज की पहले भी प्रैक्टिकल में गड़बड़ी को लेकर शिकायत हो चुकी है। इंपैक्ट कॉलेज ऑफ साइंस रामपुर के निदेशक ने रुहेलखंड विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को शिकायती पत्र दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि बाह्य परीक्षक ने पैसे नहीं मिलने पर छात्रों के प्रैक्टिकल के अंक ही अपलोड नहीं किए। अब बाह्य परीक्षक के रूप में नियुक्त आरएसएम कॉलेज धामपुर के प्रोफेसर शोराज सिंह ने विश्वविद्यालय को पत्र लिखा है। उनका आरोप है कि बीएससी कृषि के प्रैक्टिकल की अंतिम तारीख 13 नवंबर थी। कॉलेज के निदेशक ने मुझे फोन कर कहा कि प्रैक्टिकल हम करेंगे। आप ओटीपी दे देना। हमने अधिकतर परीक्षा ऐसे ही कराई हैं। मैंने इसके लिए मना कर दिया। 12 नवंबर को मैं कॉलेज में पहुंचा। कॉलेज में किसी भी विषय में कोई आंतरिक परीक्षक उपलब्ध नहीं हुआ। मैंने बिना आंतरिक परीक्षक के परीक्षा कराने से मना कर दिया। मुझ पर दबाव बनाकर ओटीपी मांगा गया। मैंने ओटीपी नहीं दिया। आरोप है कि पिछले पांच वर्षों से इस कॉलेज में बिना आंतरिक और बाह्य परीक्षा के परीक्षा कराई जा रही है। इसकी शिकायत कृषि संकाय के अध्यक्ष ने भी की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।