परमिट, रजिस्ट्रेशन न बीमा, स्कूल वैन सीज
बरेली में एक प्रतिष्ठित स्कूल के नाम पर चल रही अवैध वैन को आरटीओ ने सीज कर दिया। वैन में स्कूली बच्चे बैठे थे और ड्राइवर कागजात नहीं दिखा सका। पता चला कि वैन का परमिट 2020 से समाप्त है और 2023 से बीमा...
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 29 Oct 2024 06:36 PM
Share
बरेली। शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल के नाम पर चलाई जा रही अवैध वैन को आरटीओ की टीम ने बदायूं रोड पर सीज कर दिया। यूपी 25 एआर 1635 नंबर की वैन में स्कूली बच्चे बैठे हुए थे। पीटीओ रमेश प्रजापति ने जब वैन रुकवाकर ड्राइवर से कागज मांगे तो वह नहीं दे पाया। वैन का नंबर परिवहन पोर्टल पर डालते ही वाहन की पूरी डिटेल सामने आ गई। पता चला 2020 से परमिट समाप्त है। 2021 से रजिस्ट्रेशन भी नहीं है। 2022 से कर बकाया है और 2023 से वैन का बीमा भी खत्म हो चुका है। पीटीओ ने 40,700 रुपये का चालान कर वैन को सीज कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।