परचूनी की दुकान में पेट्रोल बेंचने वाले पर केस
Bareily News - परचूनी की दुकान में पेट्रोल बेंचने वाले पर केस परचूनी की दुकान में पेट्रोल बेंचने वाले पर केस परचूनी की दुकान में पेट्रोल बेंचने वाले पर केस
नवाबगंज। पांच दिन पूर्व एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय के निर्देश पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व फरीदपुर के पूर्ति निरीक्षक क़ुमार सौरभ ने सीओ हर्ष मोदी के साथ खिल्चीपुर गांव में जयदेव की परचून की दुकान पर छापेमारी की थी। दो-दो लीटर की प्लास्टिक की बोतलों में छह लीटर पेट्रोल मिला था। पूर्ति विभाग की टीम को बताया कि वह निकट के पेट्रोल पंप से स्कूटी में पेट्रोल लाता है। वह गांव वालों को बाजार मूल्य से कुछ अधिक पर बेंच देता है। रिपोर्ट पूर्ति विभाग ने डीएम को भेजी थी। डीएम से संस्सुति के बाद पूर्ति निरीक्षक फरीदपुर कुमार सौरभ की ओर से दुकानदार जयदेव के खिलाफ थाना नवाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।