पुलिस की मिलीभगत से हो रहा मुर्गों की हार जीत पर जुए का खेल
Bareily News - पुलिस की मिलीभगत से हो रहा मुर्गों की हार जीत पर जुए का खेल पुलिस की मिलीभगत से हो रहा मुर्गों की हार जीत पर जुए का खेल
सेंथल\हाफिजगंज। कस्बा सेंथल में पुलिस चौकी से के पास मुर्गों की लड़ाई लड़वाकर लाखों रुपए का जुआ खिलाया जाता है। शुक्रवार को पुलिस से साथ ही वीडियो भी भेज दी। शनिवार को जुए का खेल कराने वाले दबंग ने सोशल मीडिया पर आडियो वायरल की। तीन मिनट 12 सेकेंड की वायरल आडियो में वह कह रहा है कि चार लोग उसे फोन कर अपने पैसे मांग रहे हैं। सीओ नवाबगंज हर्ष मोदी का कहना है कि मुर्गों की लड़ाई में जुआ खेलने की शिकायत पर पुलिस पहुंच गयी थी। लेकिन पुलिस को देखकर भाग गए थे। पुलिस की इसमें कोई संलिप्तता नहीं है। वायरल आडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।