Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीIGNOU Launches Induction Program for New Students in Bareilly

इग्नू की ओर से दीक्षारंभ का आयोजन

बरेली कॉलेज अध्ययन केन्द्र में इग्नू का दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें 2024-25 सत्र के लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रो. मनोरमा सिंह ने इस मुक्त विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और लक्ष्यों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 11 Nov 2024 04:45 PM
share Share

बरेली इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (एग्नू) के क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ के तत्वाधान में बरेली कॉलेज अध्ययन केन्द्र के नवागत विद्यार्थियों हेतु सोमवार को दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में सत्र 2024-25 के लगभग 500 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। दीक्षारंभ के परिचय सत्र में क्षेत्रीय कार्यालय की निदेशिका प्रो. मनोरमा सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि 1985 से प्रारम्भ हुए इस मुक्त विश्वविद्यालय में 30 लाख से अधिक शिक्षार्थी जुड़े हुए हैं। आयु एवं परिधि से मुक्त इस विश्वविद्यालय का मूल उद्देश्य घर-घर शिक्षा का प्रवेश सुनिश्चित कर समग्र जानकारी व सम्पूर्ण ज्ञान उपलब्ध कराना है। नैक से ए प्लस प्लस ग्रेड और एनआईआरएफ रैंकिग में प्रथम स्थान प्राप्त यह विश्वविद्यालय नौकरी एवं रोजगार के साथ शिक्षा का सबसे सहज प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। एडिशनल डायरेक्टर प्रो. एके मिश्रा ने शिक्षार्थियों को एसाइनमेंट प्रोजेक्ट एवं इंटर्नशिप के प्रारूप को लेकर विस्तार से जानकारी दी। नवागत विद्यार्थियों को इग्नू वेबसाइट के प्रयोग तथा अध्ययन केन्द्र पर ही एसाइनमेंट जमा करने का निर्देश भी दिया गया। सहायक निदेशक डॉ. रीना कुमारी ने इग्नू की परीज्ञा प्रणाली को लेकर प्रस्तुतिकरण देते हुए बताया कि इग्नू द्वारा जून तथा दिसम्बर में दो बार परीक्षा का आयोजन कराया जाता है। यह जानकारी बरेली कॉलेज केंद्र की समन्यवक प्रो. वंदना शर्मा ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें