महिला अपराध और साइबर सुरक्षा पर दें विशेष ध्यान
Bareily News - समाधान दिवस पर आईजी डॉ. राकेश सिंह ने थाना बारादरी का निरीक्षण किया और जनसुनवाई में मिली शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने महिला अपराध और साइबर सुरक्षा पर ध्यान देने का आदेश दिया और...

समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को आईजी डॉ. राकेश सिंह ने थाना बारादरी में जनसुनवाई कर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने थाने का निरीक्षण कर महिला अपराध और साइबर सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा। आईजी डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि थाना स्तर पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों को गम्भीरतापूर्वक लेकर कार्रवाई करें। भूमि विवादों में राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। उन्होंने जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर लम्बित प्रार्थना पत्रों को भी समयावधि में निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया। महिला अपराध पर गंभीरता से कार्य करने की बात कहते हुए उन्होंने महिला बीट कर्मियों को महिलाओं/बच्चों को नियमित रूप से जागरुक करने के निर्देश दिए। इस दौरान आईजी ने महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण कर अभिलेखों को चेक किया और पीड़िता का नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख और निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही का विवरण स्पष्ट लिखने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने वर्तमान में होने वाले साइबर अपराध की अधिकता को देखते हुए थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित शिक्षण संस्थानों में जागरूक करने हेतु निर्देशित किया। अपराध रजिस्टर का अवलोकन कर लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने थाना परिसर का भ्रमण कर कार्यालय, हवालात, मालखाना, बैरक आदि का भी निरीक्षण किया।•
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।