Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीIFCO Trains Fertilizer Vendors on Nano Fertilizers for Soil Fertility Enhancement

बरेली में इफको ने उरर्वक विक्रेताओं को दिया प्रशिक्षण

इफको ने कृषि विज्ञान केन्द्र में उर्वरक विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया। क्षेत्राधिकारी ने नैनो डीएपी और नैनो यूरिया प्लस के उपयोग की सलाह दी। कृषि वैज्ञानिक ने संतुलित उर्वरक प्रयोग के महत्व को बताया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 19 Sep 2024 07:59 PM
share Share

आंवला/बरेली, संवाददाता। इफको ने कृषि विज्ञान केन्द्र सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उरर्वक विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया। बताया कि इफको नैनो उर्वरक मृदा उर्वरता के संवर्धन हेतु उपयोगी है।

विक्रेता प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी कार्तिक सिंह ने मृदा उर्वरता के संरक्षण हेतु रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग को कम करने तथा नैनो डीएपी, नैनो यूरिया प्लस के प्रयोग की सलाह दी। कृषि वैज्ञानिक डॉ.वाणी यादव ने संतुलित उर्वरक प्रयोग के बारे में बताते हुए कहा कि नैनों उर्वरक मृदा उर्वरकता के संवर्धन हेतु अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। डीजीएम एसपी सिंह इफको के उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उनकी प्रयोग विधि एवं उत्पादों पर मिलने वाले मार्जिन व प्रोत्साहन राशि के बारे में बताया। हरीश गंगवार, शिवम विश्नोई, एसएफए सुरेंद्र, एमडीई प्रशांत ने ड्रोन से छिड़काव की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने विक्रेताओं को सशक्त एवं मजबूत करने हेतु परंपरागत उर्वरकों के साथ नैनों यूरिया, नैनों डीएपी व अन्य विशिष्ट उर्वरकों के व्यवसाय करने की बात की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कृषि अधिकारी बरेली सुश्री ऋतुषा तिवारी, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र डा. वाणी यादव रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें