वर्षा जल संग्रह और वाटर रिचार्ज के लिए इफको ने मांगे दो तालाब
Bareily News - आंवला। इफको प्रबंधन ने सामाजिक कार्यो के तहत वर्षा जल संग्रह और वाटर रिचार्ज के लिए प्रशासन से दो सूखे तालाब मांगें हैं। एसडीएम ने राजस्व टीम को चार स

आंवला। इफको प्रबंधन ने सामाजिक कार्यों के तहत वर्षा जल संग्रह और वाटर रिचार्ज के लिए प्रशासन से दो सूखे तालाब मांगें हैं। एसडीएम ने राजस्व टीम को चार सूखे तालाब चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। इफको के मुख्य प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन पी सत्यमूर्ति ने एसडीएम आंवला एन राम को सौंपे पत्र में कहा है कि इफको आंवला इकाई सामाजिक उत्तरदायित्व की पूर्ति हेतु खाद कारखाने के आसपास क्षेत्र में कल्याणकारी योजनाएं संचालित करती है। क्षेत्र में पिछले वर्षों में तमाम विकास कार्य कराये गए। इफको ग्रामीण क्षेत्र में वर्षा जल संग्रहण और रिचार्ज हेतु सूख चुके तालाबों के नवीनीकरण और पुनरुद्धार हेतु प्रयासरत है। इसके लिए तहसील प्रशासन फैक्ट्री के समीपवर्ती क्षेत्र में दो सूख चुके तालाब उपलब्ध करा दे तो इनके जीर्णोधार एवं रखरखाव का कार्य कराया जा सकता है। एसडीएम ने तहसीलदार को निर्देश दिए है कि वह इस क्षेत्र में चार सूखे तालाबों को चिह्नित कर सूचना दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।