कर्मचारी बोले, बिजली चाहिए तो लिखकर दो ट्रांसफार्मर चोरी नहीं हुआ
Bareily News - 20 वर्ष से अंधेरे का दंश झेल रहे गिरधरपुर में बिजली कर्मचारी पहुंचे तो सर्वे करने थे, मगर उल्टा गांव वालों पर दबाव बनाकर लौट गए। कर्मचारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि बिजली की समस्या से शीघ्र...
20 वर्ष से अंधेरे का दंश झेल रहे गिरधरपुर में बिजली कर्मचारी पहुंचे तो सर्वे करने थे, मगर उल्टा गांव वालों पर दबाव बनाकर लौट गए। कर्मचारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि बिजली की समस्या से शीघ्र छुटकारा मिल जाएगा, मगर पहले वह लिखकर दें कि ट्रांसफार्मर चोरी नहीं हुआ है। वहीं, ग्रामीणों ने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया। ग्रामीण शनिवार को बरेली में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से मिलकर अपनी समस्या बताएंगे।
गिरधरपुर में 20 साल से बिजली सप्लाई ठप है। आक्रोशित ग्रामीणों ने शिकायत से लेकर आंदोलन तक किया, मगर अधिकारियों ने सुध नहीं ली। हिन्दुस्तान ने ग्रामीणों की समस्या को प्रमुखता से उठाया, तब जाकर तंत्र की तंद्रा टूटी। जेई अवतार सिंह के निर्देश पर जाफरपुर बिजलीघर में तैनात संविदा कर्मचारी गुरुवार को विद्युत लाइन और हालात का सर्वे करने गिरधरपुर पहुंचे। इस दौरान कर्मचारी प्रधान पति से भी मिले। उन्होंने ट्रांसफार्मर चोरी न होने की बात लिखकर देने का दबाव डाला तो प्रधान पति ने साफ इंकार कर दिया। इसके बाद टीम लौट गई। इस बाबत जेई से बात करने की कोशिश की गई, मगर उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। वहीं, एसडीओ रामानुज ने बताया कि विद्युतीकरण योजना में गिरधरपुर में काम कराया जाएगा। यह काम कब तक होगा इस बारे में उन्होने कुछ भी कहने से इंकार दिया।
----
...कहीं अपनों को बचाने की जुगत तो नहीं
सूत्रों की मानें तो ट्रांसफार्मर बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों की साठगांठ से चोरी हुआ था। शायद यही वजह है कि ट्रांसफार्मर चोरी न होने की बात लिखकर देने का दबाव बनाया जा रहा है। ताकि मामले की जांच होने पर बिजली विभाग के किसी कर्मचारी या अधिकारी की गर्दन न फंसे।
----
बिजली विभाग के कर्मचारी गांव आए थे। उन्होंने 20 साल पहले गांव से ट्रांसफार्मर चोरी न होने की बात लिखकर देने का दबाव डाला। मैंने इससे साफ इंकार कर दिया।
-ख्यालीराम, प्रधान पति
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।