Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsI do not need ration but ration card returned accountant

मुझे राशन नहीं राशन कार्ड चाहिए, लेखपाल लौटाया

Bareily News - लॉकडाउन में गांव के कोटेदारों की कारगुजारी भी सामने आ रहीं हैं। बहेड़़ी के गुरगांव की महिला ने सीएम हेल्पलाइन पर राशन खत्म होने की शिकायत की। आनन-फानन में लेखपाल महिला के घर 15 किलो राशन लेकर पहुंचा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 11 April 2020 02:00 AM
share Share
Follow Us on

लॉकडाउन में गांव के कोटेदारों की कारगुजारी भी सामने आ रहीं हैं। बहेड़़ी के गुरगांव की महिला ने सीएम हेल्पलाइन पर राशन खत्म होने की शिकायत की। आनन-फानन में लेखपाल महिला के घर 15 किलो राशन लेकर पहुंचा। महिला ने राशन लेने से इनकार कर दिया। महिला ने राशन कार्ड कैंसिल करने की वजह पूछी। महिला ने कोटेदार पर सवाल उठाते हुए लेखपाल को लौटा दिया।

महिला ने बताया कि उसने ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है। रसीद पर कोटेदार हर महीने 40 किलो राशन देता था। दो महीने से कोटेदार ने राशन कार्ड कैंसिल होने की बात कहकर राशन देना बंद कर दिया। पति मजदूरी करते हैं। लॉकडाउन में घर बैठे हैं। राशन खत्म हो गया। परिवार में आठ लोग हैं। हमने मजबूर होकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की। लेखपाल आए थे। 15 किलो राशन दिलवाने की बात कह रहे थे। हमें अपना पूरा राशन चाहिए। महिला ने कोटेदार और आपूर्ति विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। महिला ने राशन कार्ड जारी कराने की मांग की। ताकि उसको राशन मिल सके।

गणेश नगर के ड्राइवर को आया बुखार, दहशत में पड़ोसी सुभाषनगर एरिया के गणेश नगर के गली नंबर दो में एक टैक्सी ड्राइवर को जुकाम बुखार आया तो पड़ोसी दहशत में आ गए। पड़ोसियों ने कंट्रोल रूम में फोन करके शिकायत की। लॉकडाउन के दौरान ड्राइवर कुछ लोगों को लेकर दिल्ली गया था। कंट्रोल रूम प्रभारी ने पूरा मामला सुभाषनगर पीएचसी के एमओआईसी के साथ-साथ डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों को भी जानकारी दे दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें