झोपड़ी में आग लगने से बच्ची जिंदा जली
Bareily News - जैनपुर कादराबाद गांव में एक झोपड़ी में आग लगने से तीन साल की बच्ची जिंदा जल गई। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम ने मौका मुआयना कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। साथ ही दैवीय आपदा कोष से पीड़ित परिवार की...
जैनपुर कादराबाद गांव में एक झोपड़ी में आग लगने से तीन साल की बच्ची जिंदा जल गई। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम ने मौका मुआयना कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। साथ ही दैवीय आपदा कोष से पीड़ित परिवार की मदद का आश्वासन दिया है।
गांव के अफसर अल्वी की मां शरीफन अलग झोपड़ी बनाकर रहती हैं। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे शरीफन दवा लेने डॉक्टर के पास अखा चली गईं। उस वक्त अफसर खेत पर थे और उनकी पत्नी चांद तारा भूसे की ढुलाई कर रही थीं। अफसर की बेटी उजमा (3 वर्ष) शरीफन की झोपड़ी में अकेले खेल रही थी। तभी अचानक झोपड़ी में आग लग गई। उजमा की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग उसे बचाने दौड़े। किसी तरह उजमा को झोपड़ी से निकाला गया, मगर तब तक वह बुरी तरह झुलस चुकी थी। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी अफसर और उनकी पत्नी को मिली तो घर में कोहराम मच गया।
लेखपाल महेंद्र पाल ने बताया कि आग में दो कंतल गेहूं, बक्सा, कपड़े आदि सामान जला है। इसके अलावा पड़ोसी प्यारे लाल के तीन पशु भी झुलस गए। वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि 10 हजार रुपये और जेवर भी आग में जल गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।