सरकारी योजनाओं, एयर कनेक्टिविटी से होटल इंडस्ट्री में बूम: देवयानी
Bareily News - नारायण कॉलेज में होटल्स जॉब एंड करियर महोत्सव के तीसरे दिन होटल सेक्टर में नौकरियों की जानकारी दी गई। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हर्षिता देवयानी ने बताया कि ऑनलाइन होटल बुकिंग और टूरिज्म के कारण होटल...
नारायण कॉलेज के होटल्स जॉब एंड करियर महोत्सव के तीसरे दिन भी होटल सेक्टर में विभिन्न नौकरियों के संबंध में जानकारी दी गई। आज जॉब फेयर का आयोजन है। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हर्षिता देवयानी ने बताया कि ऑनलाइन होटल बुकिंग वेबसाइट, टूरिज्म, सरकारी योजनाएं और एयर कनेक्टिविटी बढ़ने के कारण होटल इंडस्ट्री में बूम आया हुआ है। नूर महल पैलेस करनाल के जीएम अजय कुमार ने बताया कि रविवार को होने वाले जॉब फेयर में वह 60 पदों के लिए चयन करेंगे। होटल डे वाई नीमराना के जीएम भूपेंद्र शर्मा ने कहा कि पूरी दुनिया में इस समय सबसे ज्यादा कर्मियों की डिमांड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में है। होटल रीजेंट बड़ौदा के जीएम आयुष मीना ने कहा कि थाईलैंड में टूरिज्म का विकास होने से होटल इंडस्ट्री में बहुत जॉब निकल रहीं हैं। मुख्य अतिथि नवाबगंज के विधायक डॉ. एमपी आर्य ने कहा कि हमारे समय में लोग इंजीनियरिंग को नहीं जानते थे। इस समय यही हाल होटल मैनेजमेंट का है। इसके बारे में जानने की आवश्यकता है। चेयरमैन शशि भूषण ने बताया कि रविवार को कैंपस में जॉब फेयर का आयोजन होगा। नंदिता देवयानी, अपूर्वा सक्सेना, मुस्कान शर्मा, सुमन गंगवार, महावीर सिंह, ज्योति वर्मा, आंचल गुप्ता, प्रिया प्रजापति आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।