Homeguards Protest Against Abusive Language and Duties at Bhimora Police Station ड्यूटी करेंगे बेलदारी नहीं, थानाप्रभारी पर लगाया अभद्रता का आरोप, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsHomeguards Protest Against Abusive Language and Duties at Bhimora Police Station

ड्यूटी करेंगे बेलदारी नहीं, थानाप्रभारी पर लगाया अभद्रता का आरोप

Bareily News - --नाम से नही, पशु पक्षियों के नाम से बुलाते हैं साहब

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 2 April 2025 05:50 AM
share Share
Follow Us on
ड्यूटी करेंगे बेलदारी नहीं, थानाप्रभारी पर लगाया अभद्रता का आरोप

भमोरा, संवाददाता। थाने में आमद कराने आए होमगार्डों का कहना है कि वह ड्यूटी करेंगे, बेलदारी का काम नहीं करेंगे। थाना प्रभारी पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए जिला प्लाटून कमांडर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। सीओ ने मामले की जांच कराने की बात कही है।

थाने में हर माह की पहली तारीख से ड्यूटी के लिए 30 से 35 होमगार्डों की आमद होती है। एक अप्रैल से दो प्लाटून कमांडरों सहित 32 लोगों की ड्यूटी लगनी थी। लेकिन थाना प्रभारी की अभद्र भाषा को देखकर किसी ने आमद नहीं कराई। मंगलवार की सुबह थाना प्रांगण में बने होमगार्ड कार्यालय पर एकत्रित हुए होमगार्डों ने आक्रोष जताया। थाना प्रभारी पर अभद्र भाषा का आरोप लगाते हुए कहा कि थाना प्रभारी उन्हें मूल ड्यूटी से हटाकर बेलदारी कराते हैं। जिससे सभी होमगार्ड्स में रोष है। वह होमगार्ड जिला कमांडेंट बरेली से मिले और उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया। होमगार्ड प्लाटून कमांडर हृदेश कुमार तथा ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि गश्त, बैंक ड्यूटी, पहरेदारी जैसी ड्यूटी का निर्वाहन करने का कार्य होमगार्डों से कराया जाता है। लेकिन थाना प्रभारी होमगार्डों की कोई बात नहीं सुनते, उनकी समस्या नहीं सुनते हैं। अभद्रता भाषा का प्रयोग करते हैं। इससे परेशान होमगार्डों ने मंगलवार को कार्यालय पर प्रदर्शन किया और आमद नहीं कराई। प्लाटून कमांडर हृदेश कुमार ने कहा कि उन्होंने जिला कमांडेंट राज मणि सिंह से मिल थाना प्रभारी की सारी बातों से अवगत कराया है। अग्रिम आदेश जारी होने पर ही आमद कराई जाएगी।

बाक्स:: होमगार्डों को पशु-पक्षियों के नाम से बुलाते हैं साहब

भमोरा थाने के इंस्पेक्टर साहब होमगार्डों को उनके नाम से नहीं, बल्कि पशु-पक्षियों के नाम से बुलाते हैं। जिसे लेकर होमगार्डों ने रोष जताया है। होमगार्डों के कमांडर हृदयेश कुमार ने बताया कि साहब हम लोगों को बंदर, गधा, लंगूर, कौआ, देशी बैल आदि पशुओं, पक्षियों के ऐसे नामों से बुलाते हैं, जिनसे बड़ी ग्लानि होती है। हम लोग भी इंसान हैं और थाना प्रभारी हमसे इस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं।

--- होमगार्डों का मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच की जाएगी।

नितिन कुमार, सीओ, आंवला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।