Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsHole in underground HT line big accident narrowly escaped

भूमिगत एचटी लाइन में कर दिया छेद, बड़ा हादसा बाल-बाल बचा

Bareily News - बरेली रोड पर घरेलू गैस सप्लाई हेतु पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। ठेकेदार के कर्मचारियों ने भूमिगत हाईटेंशन बिजली लाइन में भी छेद कर दिया। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 20 March 2021 03:21 AM
share Share
Follow Us on

बरेली रोड पर घरेलू गैस सप्लाई हेतु पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। ठेकेदार के कर्मचारियों ने भूमिगत हाईटेंशन बिजली लाइन में भी छेद कर दिया। इस मामले में एसडीओ ने ठेकेदार को नोटिस दिया है और केबिल की मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं।

गुरूवार को होली फैमिली स्कूल के समीप बिजली निगम को बिना कोई सूचना दिए पाइप लाइन बिछाने के लिए ठेकेदार के कर्मचारियों ने जमीन में जेसीबी से खुदाई की और भूमिगत बिछी हुई एचटी लाइन को काट दिया। गनीमत रही कि उस समय बिजली सप्लाई नहीं चल रही थी, अन्यथा बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। जब बिजली जोड़ते समय बार-बार ट्रिपिंग हुई, तो फाल्ट खोजा गया। एसडीओ बब्लू कुमार ने बताया कि नियम यह है कि भूमिगत हाईटेंशन लाइन के समीप यदि कोई खुदाई करेगा, तो उसकी पूर्व सूचना बिजली निगम को देगा। ठेकेदार को लाइन की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं, साथ ही नोटिस भी दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें