मेघा अग्रवाल बनीं हिन्दुस्तान फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स के लकी ड्रा की विजेता, जीता स्मार्ट फोन
त्योहारों के मौसम में हिन्दुस्तान अखबार ने 'फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स' प्रतियोगिता शुरू की। तीन अक्तूबर को लकी ड्रॉ में मेघा अग्रवाल विजेता बनीं। प्रतियोगिता 31 अक्तूबर तक चलेगी, जिसमें पाठक सवालों के जवाब...
त्योहारों के मौसम में ‘हिन्दुस्तान अखबार की ओर से अपने पाठकों के लिए एक खास पहल फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स प्रतियोगिता शुरू की गई है। इस प्रतियोगिता के तहत तीन अक्तूबर का लकी ड्रॉ शनिवार को हुआ। किआ मोर्ट्स के डायरेक्टर आनंद प्रकाश अग्रवाल ने फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स के तहत प्रतिदिन पूछे जा रहे सवालों का सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों के बीच लकी ड्रॉ किया। इसमें एक प्रतिभागी मेघा अग्रवाल को विजयी घोषित किया गया। जल्द ही उनको कार्यालय बुलाकर पुरस्कृत किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 31 अक्तूबर तक चलेगी। ‘हिन्दुस्तान फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स प्रतियोगिता की प्रक्रिया बेहद सरल है, जिससे आप अपनी भागीदारी कर सकते हैं। विजेताओं के नाम की घोषणा हिन्दुस्तान अखबार में की जाएगी। विजेताओं को इनाम वितरण की तिथि और स्थान व्यक्तिगत रूप बताई जाएगी। यह प्रक्रिया बेहद सरल और तेज है, जिससे आप अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। तो इस त्योहार के मौसम में सिर्फ मिठाई और तोहफे ही नहीं, बल्कि ‘हिन्दुस्तान के साथ स्मार्टफोन जीतने का मौका भी पाएं। आज ही अखबार उठाएं, सही जवाब खोजें, क्यूआर कोड स्कैन करें और बनें लकी विजेता। याद रखें, हर रोज एक नया मौका आप का इंतजार कर रहा है।
व्हील घूमा और सैकड़ों में से एक निकली मेघा
सैकड़ों लोगों ने फेस्टिवल आफ गिफ्ट्स में प्रतिभाग किया। तीन अक्तूबर को प्रतिभाग करने वालों की संख्या सैकड़ों में थी। हिन्दुस्तान कार्यालय में लकी ड्रॉ निकाला गया। व्हील को स्पिन करते हुए उन सैकड़ों में एक भाग्यशाली विजेता का नंबर सामने आ गया। इसके बाद इस उपहार योजना में स्मार्टफोन के विजेता के नाम की घोषणा मेघा अग्रवाल के रूप में हुई।
प्रतियोगिता में भाग लेने का तरीका :
रोज आपके अखबार में कुछ प्रश्न प्रतियोगिता के नाम के साथ प्रकाशित किए जाएंगे।
पूछे गए इन सवालों का जवाब अपने अखबार में खोजें।
दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करें।
अपने जवाब और जानकारी भरें और सबमिट करें।
एंट्री पूरी करने के लिए लॉग इन करें।
स्मार्ट फोन मिलते ही खिल गया राजू का चेहरा
बरेली। हिन्दुस्तान फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स, रोज जीतो स्मार्ट फोन रोज मनाओ त्योहार के तहत शनिवार को विजेता को स्मार्ट फोन दिया गया। एक अक्तूबर के विजेता रहे राजू लोधी निवासी नंदौसी गंगानगर कॉलोनी को परसाखेड़ा स्थित हिन्दुस्तान समाचार पत्र के कार्यालय बुलाकर किआ मोर्ट्स के डायरेक्टर आनंद प्रकाश अग्रवाल ने सैमसंग का स्मार्ट फोन दिया। उन्होंने राजू को बधाई देते हुए कहा कि हिन्दुस्तान ने पाठकों और उपभोक्ताओं को एक दूसरे से जोड़ने के लिए शानदार स्कीम चलाई है। वहीं स्मार्ट फोन मिलते ही राजू का चेहरा भी खिल गया। राजू ने कहा कि वह कक्षा 10वीं का छात्र है और हिन्दुस्तान का नियमित पाठक है। खबरों के मामले में हिन्दुस्तान सबसे आगे रहता है। साथ ही पाठकों के लिए तमाम आयोजन व योजनाएं लेकर आता रहता है। जिससे अखबार के साथ पाठकों का रिश्ता मजबूत होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।