Hindu Youth Brigade Protests for Arrest of Attackers in Hajipur Khajuria हमलावरों को जेल भेजने की मांग पर अड़े हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsHindu Youth Brigade Protests for Arrest of Attackers in Hajipur Khajuria

हमलावरों को जेल भेजने की मांग पर अड़े हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता

Bareily News - हाजीपुर खजुरिया गांव में किसान कृष्ण पाल सिंह के घर पर हमले के बाद हिंदू युवा वाहिनी ने थाने का घेराव किया। आरोपियों ने तलवारों और पत्थरों से हमला किया और फायरिंग की। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 20 May 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
हमलावरों को जेल भेजने की मांग पर अड़े हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता

हाजीपुर खजुरिया गांव में किसान के घर तलवार व पत्थरों से हमला करके फायरिंग करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर शांतिभंग की कार्रवाई की। पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट हिंदू युवा वाहिनी ने आरोपियों को हमले के मुकदमे में जेल भेजने की मांग की है। फरीदपुर के हाजीपुर खजुरिया के कृष्ण पाल सिंह के घर के सामने आरोपी ढकनी के विशाल सागर की कार में टक्कर मारकर पीट रहे थे। कृष्ण पाल सिंह और उनके बेटों ने विशाल को बचा लिया।

इसके बाद दबंगों ने कृष्ण पाल के घर के दरवाजे को तोड़कर कई राउंड फायरिंग करते हुए तलवारों से प्रहार करके पूरे परिवार को घायल कर दिया। इस दौरान दबंगों ने पथराव भी किया। कृष्ण पाल के बेटे अमित तोमर की तहरीर पर पुलिस ने 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दूसरे दिन सोमवार को पुलिस ने किसी आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने हमले के आरोपी कासगंज के सोरो भरतपुर निवासी को गिरफ्तार शांतिभंग की कार्रवाई की। जिसके बाद हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष सर्वेश सिंह तमाम कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे। उन्होंने थाने के गेट पर जोरदार नारेबाजी कर हमलावरों को जानलेवा हमले, बलवा और मारपीट में जेल भेजने की मांग की। इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के मीडिया प्रभारी अजय सिंह, रंजीत सिंह, ओमेन्द्र चौहान, विनोद सिंह, अमित सिंह चौहान, समाजसेवी विशाल सिंह, अजय प्रताप सिंह, सुतोध सिंह व आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।