Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsHealth Worker Scam Man Defrauded of 2 5 Lakhs for Job Promise

नौकरी का झांसा देकर स्वास्थ्यकर्मी ने ठगे ढाई लाख

Bareily News - चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर स्वास्थ्यकर्मी अभिषेक सक्सेना ने अनिकेत शर्मा से ढाई लाख रुपये ठग लिए। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। अभिषेक ने दस रुपये के स्टांप पर वादा किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 16 Nov 2024 06:32 PM
share Share
Follow Us on

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर स्वास्थ्यकर्मी ने एक व्यक्ति से ढाई लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बरेली कॉलेज के पास रहने वाले अनिकेत शर्मा ने पुलिस को बताया कि जिला अस्पताल का कर्मचारी अभिषेक सक्सेना उनका परिचित है। पूर्व में वह एडी हेल्थ के ऑफिस में तैनात था। खुद को सीएमओ ऑफिस का क्लर्क बताकर अभिषेक ने उनके बड़े भाई प्रशांत शर्मा की जिला अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। इस काम के लिए अभिषेक ने उनसे ढाई लाख रुपये लिए और दस रुपये के स्टांप पर लिखकर दिया कि अगर पांच अप्रैल 2024 तक वह नौकरी नहीं लगवा पाया तो पांच लाख रुपये वापस करेगा। अब अभिषेक रकम वापस करने में आनाकानी कर रहा है। अनिकेत का कहना है कि वह काफी गरीब हैं, अगर रकम वापस नहीं मिली तो आत्मदाह करके जान दे देंगे। उनकी तहरीर पर बारादरी पुलिस ने आरोपी अभिषेक सक्सेना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें