Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीHealth Department Takes Action After Fever Deaths in Villages

सुकटिया और गुलड़िया अरिल में मिले 69 बुखार के रोगी

सुकटिया और गुलड़िया अरिल में मिले 69 बुखार के रोगी

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 19 Sep 2024 08:02 PM
share Share

बरसेर, संवाददाता। बुखार से दो लोगों की मौत के बाद हरकत में आये स्वास्थ्य विभाग ने गांवों में कैंप लगाकर मरीजों की जांच की तथा दवाइयां बांटी। इस दौरान 69 मरीज बुखार से पीड़ित मिले हैं।

बुधवार को गांव सुकटिया उर्फ ताखा में एक बुजुर्ग तथा गुलड़िया अरिल में एक बच्चे की बुखार से मौत हो गई थी। गुरुवार को रामनगर पीएचसी से डॉक्टरों की दो टीमें दोनों गांवों में पहुंची और गुलड़िया अरिल में 96 लोगों की जांच की, जिनमें 29 लोग सिर्फ बुखार से पीड़ित मिले, जबकि सुकटिया में 81 लोगों की जांच की गई, जिसमें 40 लोगों को बुखार था। इस दौरान टीम ने डेंगू के भी सैंपल लिए। बताया जाता है कि गुलड़िया अरिल के एक व्यक्ति में डेंगू के लक्षण मिले हैं। डॉक्टरों ने बताया कि शुक्रवार को सैंपल बरेली भेजकर और जांच कराई जाएगी। इस दौरान टीम में डॉक्टर फिरोज, डॉ साजिद, राहुल मिश्रा, शिवम्, हरिओम, शामली, रोहित और रवेंद्र मौजूद रहे।

गंदगी से फैल रहीं बीमारियां

गुरुवार को गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गलियों में गंदगी देखी तो लोगों से नाराजगी जताते हुए कहाकि इतनी गंदगी रहेगी तो बीमारियां तो फैलेगी। पीएचसी प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि उन्होंने बीडीओ रामनगर को दो बार गांवों में सफाई कराने को लिखा है लेकिन सफाई नहीं कराई गई है।

सुकटिया के अस्पताल में डाक्टर नहीं, मिलते हैं आवारा पशु

रामनगर के गांव ताखा उर्फ सुकटिया के उपस्वास्थ्य केंद्र पर लोगों को डॉक्टर नहीं, बल्कि वहां आवारा पशु मिल जाते हैं। अस्पताल परिसर में कीचड़ और गंदगी है। गुलड़िया अरिल और सुकटिया से रामनगर पीएचसी की दूरी करीब 17 किलोमीटर है। ऐसे में पीएचसी पर महिलाओं और बच्चों को दवा लेने जाने में परेशानी होती है।

भमोरा। गांव तुमड़िया में स्वास्थ्य विभाग ने 187 घरों में मच्छरदानियां बांटकर मलेरिया से बचाव का प्रयास किया है। साथ ही गांव में फागिंग भी कराई गई है। गुरुवार को डॉक्टर अभिषेक, प्रशांत रंजन टीम के साथ गांव पहुंचे। परिवारों को मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानियां बांटीं तथा गांव में मच्छरों का लार्वा नष्ट करने को फागिंग कराई।

रामनगला। गांव रामनगला में सफाई व्यवस्था नहीं सुधर रही है। सड़क किनारे गंदा पानी जमा है तो कहीं पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। गांव रामनगला के धर्मवीर, लाल सिंह, अक्षय शर्मा, चंद्रभान सक्सेना, राजपाल ने बताया की उनकी ग्राम पंचायत बिलौरी में मलेरिया के नौ मरीज मिले हैं। गांव में सफाई कर्मचारी नियुक्त हैं, परंतु वह सफाई करने नहीं आता है। दुष्परिणाम यह कि गांव में हर घर में कोई न कोई सदस्य बुखार की चपेट में है। गांव के लोगों ने साफ सफाई की मांग की है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी अभी तक गांव में कोई कैंप नहीं लगाया है जिससे की जांच हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें