गुण्डा दमन सेल गठित, गिरीश जोशी बने प्रभारी सेल
Bareily News - डकैत और लुटेरों पर नकेल कसने के लिए एसएसपी ने गुंडा दमन सेल का गठन कर दिया। इसकी जिम्मेदारी तेज तर्रार दरोगा गिरीश जोशी को सौंपी गई...
डकैत और लुटेरों पर नकेल कसने के लिए एसएसपी ने गुंडा दमन सेल का गठन कर दिया। इसकी जिम्मेदारी तेज तर्रार दरोगा गिरीश जोशी को सौंपी गई है। उनकी टीम में छह सिपाही भी शामिल रहेंगे। टीम एसपी क्राइम के नेतृत्व में काम करेगी। एसएसपी ने गुरुवार को गुंडा दमन सेल का गठन कर दिया। इसका प्रभार एसएसआई किला रहे गिरीश चंद्र जोशी को दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि जिले में 2013 से अब तक 217 डकैत और लुटेरों की लिस्ट तैयार की है। यह टीम इन डकैतों पर भी नजर रखेगी। इसके साथ रोडवेज के ढ़ाबों पर बैठकर संदिग्ध बदमाशों पर भी नजर रखेगी। यह टीम जब चाहे तब जिले के किसी भी थाने से फोर्स और महिला सिपाही दबिश के लिए अपने साथ ले सकती है। सात लोगों की इस टीम के नोडल अधिकारी एसपी क्राइम होंगे। एसएसपी का कहना है कि यदि गुंडा दमन सेल गठित होने के बाद भी शहर में कहीं डकैती होती है तो इसके लिए प्रभारी सेल जिम्मेदार होंगे।
ज्वैलरी शोरूम लूट के बाद लिया निर्णय : एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि टॉप कैरेट ज्वैलरी शोरूम, सेटेलाइट से बैंक मैनेजर की लूट, सेटेलाइट पर हुई टप्पेबाजी की घटनाओं के बाद उन्होंने इन पर लगाम लगाने के लिए इसका गठन किया है। यह टीम सादे कपड़ों में ड्यूटी पर तैनात रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।