आंवला - गैनी वाया अलीगंज सड़क का कैबिनेट मंत्री ने किया शिलान्यास
Bareily News - आंवला-गैनी वाया अलीगंज सड़क का कैबिनेट मंत्री ने किया शिलान्यास---सड़क का होगा चौड़ीकरण एवं नवीनीकरण, 28 करोड़ की आयेगी लागत --- निर्माणाधीन बरेली ड

आंवला, संवाददाता। प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने शनिवार को आंवला से गैनी वाया अलीगंज सड़क के चौड़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य का भूमि पूजन तथा शिलान्यास किया। इस सड़क पर 28 करोड़ की लागत आयेगी।
शिलान्यास के मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहाकि इससे ग्रामीणों को यातायात की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।मार्ग की लम्बाई 14 किमी होगी तथा सड़क निर्माण को नौ करोड़ 97 लाख रुपया अवमुक्त भी किया जा चुका है। सड़क साढ़े पांच मीटर चौड़ी तथा साइड पटरी भी बनाई जायेगी।
निर्माणाधीन बरेली डेयरी फैक्ट्री का मंत्री ने किया निरीक्षण
आंवला। कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अलीगंज रोड पर इस्माईलपुर के समीप निर्माणाधीन बरेली डेयरी लिमिटेड दूध फैक्ट्री का निरीक्षण किया। डेयरी पर एक करोड़ से अधिक की लागत आने का अनुमान है। प्रत्येक गांव में दूध कलेक्शन सेंटर भी खोले जाएंगे। गोवंश के गोबर व गोमूत्र का भी इस्तेमाल किया जायेगा। देश में ग्रामीणों के लिए हमेशा से ही खेती-किसानी के बाद आमदनी का सबसे बड़ा साधन पशु पालन रहा है। इस दौरान एक्सीईएन पीडब्लूडी राजीव अग्रवाल, एसडीएम एन राम, एई ओमकार सिंह, सलमान खान, नीरज शर्मा, प्रभाकर शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।