इफको केवी में धूमधाम से मनाया गया दादा - दादी दिवस
आंवला। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन माह में दादा - दादी दिवस के्द्रिरय विद्यालय इफको में धूमधाम से मनाया गया।
आंवला। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन माह में दादा-दादी दिवस केन्द्रीय विद्यालय इफको में धूमधाम से मनाया गया।
दादा दादी दिवस मनाने का उद्देश्य है कि हम बच्चों में वृद्धजनों के प्रति आदर भाव का विकास कर सकें। विद्यालय मैनेजमेंट कमेटी नामित अध्यक्ष अमित गुप्ता ने इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कहाकि समाज में वृद्धजनों की स्थिति पर हमें विचार करना चाहिए। छात्रों में ऐसी भावना का विकास करनी चाहिए कि वह उनका आदर करें। प्राथमिक विभाग के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। निर्देशन संगीत शिक्षिका अमिता कुमारी ने किया तथा प्राचार्या अमिता सिंह ने स्वागत किया। कार्यक्रम में लगभग सौ से अधिक दादा दादी मौजूद रहे। शिक्षक आर सी शर्मा, पीके कुलश्रेष्ठ, आरके शर्मा, ज्योति राठौर, सुप्रिया राजपूत, अंकिता भार्गव, सचिन, निशांत सिंह, किरण डागर मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।