18 से शुरू होगा नॉर्थ जोन गर्ल्स हॉकी टूर्नामेंट
नॉर्थ जोन गर्ल्स हॉकी टूर्नामेंट की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। शनिवार शाम तक उत्तर भारत के 21 विश्वविद्यालयों की टीमें रुहेलखंड विश्वविद्यालय पहुंच जाएंगी। विवि ने 300 से अधिक खिलाड़ियों के अलावा कोच...
नॉर्थ जोन गर्ल्स हॉकी टूर्नामेंट की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। शनिवार शाम तक उत्तर भारत के 21 विश्वविद्यालयों की टीमें रुहेलखंड विश्वविद्यालय पहुंच जाएंगी। विवि ने 300 से अधिक खिलाड़ियों के अलावा कोच और मैनेजर को ठहराने के लिए इंतजाम पूरे कर लिए हैं। खिलाड़ी गर्ल्स हॉस्टल में रुकेंगी, जबकि कोच व मैनेजर गेस्ट हाउस में रोके जाएंगे।
नॉथ जोन हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन 18 दिसंबर को रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्टेडियम में होगा। मुकाबले 19 से खेले जाएंगे। कई मैच साईं स्टेडियम की एस्ट्रो टर्फ पर भी कराए जाएंगे। ज्यादातर मैच रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्टेडियम और बरेली कॉलेज में होंगे।
ये विश्वविद्यालय प्रतिभाग करेंगे टूर्नामेंट में
रुहेलखंड यूनविर्सिटी, एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक, आरएमएल अवध यूनवर्सिटी फैजाबाद, दिल्ली यूनिवर्सिटी, एचपी यूनिवर्सिटी शिमला, इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी रेवारी, सीएसजे कानपुर, जम्मू यूनिवर्सिटी, बंशीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी, कश्मीर यूनिवर्सिटी, जीएनडीयू अमृतसर, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, सीसीएसयू मेरठ, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी मेरठ, श्री गुरुग्रंथ साहिब यूनिवर्सिटी, चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी सिरसा, पंजाब यूनिवर्सिटी, कुमाऊं यूनिवर्सिटी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, आगरा यूनिवर्सिटी, पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।