बिटिया की शादी को विवेकाधीन कोष से मिले दो लाख
केलाबाग की गीता ने 21 नवंबर को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से अपनी बेटी शोभिका की शादी के लिए दो लाख का अनुदान मांगा। तीन दिन में अनुदान स्वीकृत हुआ और सोमवार को डीएम ने गीता को चेक सौंपा। गीता की माली...
केलाबाग की रहने वाली गीता ने 21 नवंबर को बेटी शोभिका की शादी के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दो लाख का अनुदान मांगा था। गरीब गीता ने डीएम को प्रार्थना पत्र दिया था। तीन दिन में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दो लाख के अनुदान को स्वीकृति मिल गई। सोमवार को डीएम रविंद्र कुमार ने गीता को दो लाख की अनुदान राशि का चेक सौंप दिया। गीता की बेटी की शादी दो दिसंबर को है। माली हालत खराब होने की वजह से गीता के सामने दिक्कत आ रही थी। 21 नंबर को गीता ने डीएम को प्रार्थना पत्र सौंपकर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से अनुदान दिलाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से स्वीकृत दो लाख की आर्थिक सहायता का चेक सोमवार को बरेली पहुंच गया। डीएम ने अपने ऑफिस में बुलाकर गीता को दो लाख की अनुदान राशि का चेक दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।