ग्रामीण डाक सेवकों को नए साल में मिलेगा यह तोहफा
नए साल से ग्रामीण डाक सेवकों को बढ़ा वेतन मिलेगा। ग्रामीण डाक सेवक कमेटी की रिपोर्ट वित्त मंत्रालय ने डाक विभाग को भेज दी है। इससे बरेली जिले के करीब सवा छह सौ ग्रामीण डाक सेवक लाभांवित...
नए साल से ग्रामीण डाक सेवकों को बढ़ा वेतन मिलेगा। ग्रामीण डाक सेवक कमेटी की रिपोर्ट वित्त मंत्रालय ने डाक विभाग को भेज दी है। इससे बरेली जिले के करीब सवा छह सौ ग्रामीण डाक सेवक लाभांवित होंगे।
भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के मंडलीय अध्यक्ष विवेक सक्सेना ने बताया कि संघ कई वर्षों से इसके लिए लड़ाई लड़ रहा था। कमेटी ने संघ की सभी मांगों को मान लिया है। 19 दिसंबर को एक शिष्टमंडल संचार मंत्री मनोज सिन्हा से मिला था। तब संचार मंत्री ने बताया कि सरकार ने ग्रामीण डाक सेवकों की लंबित मांगों को मान लिया है। जनवरी 2018 में वेतन के साथ एरियर आदि का भुगतान भी मिल जाएगा। शिष्ट मंडल में मंडलीय अध्यक्ष विवेक सक्सेना, सचिव महेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष जानकी प्रसाद, इबने हसन, राजीव सक्सेना, राजेंद्र कुमार सिंह आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।