Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsGangster Action Against Fraudsters for Fake Pharmacy Degrees in Khusro Memorial PG College

खुसरो कॉलेज के एमडी जाफरी और बेटे समेत छह पर गैंगस्टर

Bareily News - खुसरो मैमोरियल पीजी कॉलेज में डी-फार्मा की जाली डिग्री बांटने के आरोप में गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी को गैंग लीडर बनाया गया है। उनके बेटे और अन्य पांच आरोपियों को भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 18 Jan 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on

खुसरो मैमोरियल पीजी कॉलेज में डी-फार्मा की जाली डिग्री बांटकर करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने का आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। इसमें कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी को गैंग लीडर बनाया गया है और उसके बेटे समेत पांच अन्य आरोपियों को गैंग का सदस्य बनाया गया है। सभी आरोपी इन दिनों जेल में बंद हैं। बता दें कि सीबीगंज के खुसरो मेमोरियल पीजी कॉलेज में 2019-20 से बिना मान्यता के ही बी-फार्मा, डी-फार्मा कोर्स संचालित करने, फर्जी डिग्री बांटने की शिकायत शासन से हुई थी। जांच अधिकारी जीटीआई के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने थाना सीबीगंज में कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी, प्रधानाचार्य विश्वनाथ शर्मा और आस्था कंसल्टेंसी के प्रोपराइटर विजय शर्मा पर मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की थी। इसके बाद तीन अन्य मुकदमे दर्ज किए गए। एसआईटी ने इस मामले में खुसरो कॉलेज के चेयरमैन प्रेमनगर में शास्त्रीनगर निवासी शेर अली जाफरी, उसके बेटे फिरोज अली जाफरी, आस्था कंसल्टेंसी के प्रोपराइटर शांति विहार सुभाषनगर निवासी विजय शर्मा, सीबीगंज में स्लीपर रोड निवासी प्रिंसिपल विश्वनाथ शर्मा, मीरगंज के मोहल्ला पीर खां निवासी टीचर तारिक अल्वी और भोजीपुरा में केसोपुर निवासी क्लर्क जाकिर अली को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब सीबीगंज इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम की ओर से इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसमें शेर अली जाफरी को गैंग लीडर और बाकी सभी को सदस्य बनाया गया है। गैंगस्टर के मुकदमे की विवेचना किला इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार को सौंपी गई है।

गैंगस्टर के तहत जब्त होगी संपत्ति

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि सीबीगंज पुलिस ने शेर अली जाफरी समेत छह के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। अब इनकी संपत्ति चिह्नित की जा रही है और फिर गैंगस्टर एक्ट के तहत उसे जब्त किया जाएगा। इससे जाफरी के कॉलेज समेत करोड़ों रुपये की संपत्ति पुलिस के निशाने पर आ गई है।

दर्ज हुए थे चार मुकदमे

●पहला मुकदमा: कॉलेज प्रबंधन ने खुद को बचाने के लिए प्रिंसिपल विश्वनाथ की ओर से आस्था कंसल्टेंसी के प्रोपराइटर डॉ. विजय शर्मा पर दर्ज कराया है।

दूसरा मुकदमा: डीफॉर्मा के छात्र महेश राठौर समेत अन्य की ओर से फर्जी डिग्री व अंकपत्र देकर ठगी करने के आरोप में कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी के खिलाफ लिखाया गया।

तीसरा मुकदमा: प्रशासन की ओर से नामित जांच अधिकारी जीटीआई के प्रिंसिपल नरेंद्र ने चेयरमैन शेर अली जाफरी, विश्वनाथ शर्मा और डॉ. विजय शर्मा के खिलाफ दर्ज कराया।

चौथा मुकदमा: मीरगंज के कुल्छा के छात्र शनि के पिता धर्मेंद्र ने सोमवार को कॉलेज चेयरमैन शेर अली जाफरी और टीचर तारिक के खिलाफ दर्ज कराया।

वर्जन

डी फार्मा फर्जीवाड़ा करने वाले शेर अली जाफरी गैंग के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। शेर अली जाफरी को गैंग लीडर बनाया गया है। उसके बेटे समेत पांच अन्य गैंग के सदस्य भी बनाए गए हैं। इन सभी की संपत्ति भी जब्त कराई जाएगी।

- अनुराग आर्य, एसएसपी

---------------------------

पुलिस ने खोली 13 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट

- मादक पदार्थ तस्करी और गोकशी समेत अन्य अपराधों पर कार्रवाई

- सत्यापन में मृत मिले 173 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट कराई गई नष्ट

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के लिए 13 अपराधियों पर कार्रवाई कर उनकी हिस्ट्रीशीट की गई है। ये अपराधी मादक पदार्थ तस्करी और गोकशी समेत अन्य अपराधों में लिप्त हैं। इसके अलावा सत्यापन में मृत पाए गए 173 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट भी नष्ट कराई गई है।

एनडीपीएस के तीन मामलों में नामजद प्रेमनगर में मौलानगर के तस्कर हसीन, दो-दो मुकदमों में नामजद आंवला के गांव लक्ष्मीपुर के गवेंद्र, हीरालाल उर्फ नन्हे व कल्याण उर्फ कल्लू उर्फ अनोखेलाल, सात मुकदमों में नामजद बहेड़ी के मोहल्ला शेरगढ़ के मो. यूसुफ उर्फ हफीज की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। गोकशी के छह मामलों में नामजद शीशगढ़ के गांव मानपुर के आरिफ, सात मुकदमों में नामजद बहेड़ी के मोहल्ला सुन्नीनगर के आसिफ उर्फ लंगड़ा, दस मुकदमों में नामजद बहेड़ी के मोहल्ला मोहम्मदपुर के आमिर, 13 मुकदमों में नामजद मोहल्ला टांडा के खतीक उर्फ खलीक, छह मुकदमों में नामजद मोहम्मदपुर के मोनिश और सात मुकदमों में नामजद मोहल्ला टांडा के अमन की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसके अलावा हत्या, रंगदारी व जानलेवा हमले के पांच मुकदमों में नामजद आंवला के मोहल्ला ग्वाल टोली के शाहीद उर्फ शब्बन उर्फ शायर और लूट के नौ मुकदमों में नामजद सीबीगंज के गांव खना गौटिया के आकाश कुमार गौतम की भी हिस्ट्रीशीट खोली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें