Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीGanga Snan Mela Causes Severe Traffic Jam and Route Diversion Issues

गंगा स्नान मेला के चलते सड़कों पर श्रद्धालु, जाम ही जाम

गंगा स्नान मेला के दौरान रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गई, लेकिन भीड़ के कारण व्यवस्थाएं फेल हो गईं। फरीदपुर बुखारा रोड और अन्य स्थानों पर भीषण जाम लगा, जिससे राहगीरों को घंटों तक जाम में फंसना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 16 Nov 2024 03:09 AM
share Share

गंगा स्नान मेला के चलते रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गई। लेकिन भीड़ के आगे व्यवस्थाएं फेल हो गईं। फरीदपुर बुखारा रोड, लालफाटक,महेशपुरा क्रासिंग,करगैना तक जाम की समस्या हुई। भूले भटके पहुंचे राहगीरों को घंटों जाम में फंसना पड़ा। जाम की समस्या तो गुरुवार आधी रात से ही हो गई थी। शुक्रवार को पूरे दिन लोगों को जाम बड़ी दिक्कत बना। ट्रैफिक पुलिस ने तीन दिन को रामगंगा की ओर जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया। डायवर्जन लागू किया गया। शुक्रवार को कार्तिक माह का मुख्य स्नान था। चौबारी मेला में गुरुवार की रात से ही हजारों की संख्या में भीड़ पहुंचने लगी। बुखारा मोड, नखासा के सामने, पेट्रोल पंप तिराहा और रामगंगा चौकी, अखा मोड के पास बैरियर लगाए गए थे। जिससे कोई वाहन रामगंगा की ओर न आ सके। मगर ऐसा जाम लगा, पूरे दिन लोगों को दिक्कत हुई। चौपुला, करगैना, रामगंगा तिराहा, बुखारा मोड, फरीदपुर गौसगंज क्रासिंग में भीषण जाम की समस्या हुई। वाहनों की पूरे दिन लंबी लंबी लाइन लगी। चौपुला बदायूं, करगैना पर भी जाम की समस्या हुई। महेशपुरा क्रासिंग पर भयंकर जाम की समस्या हुई। पूरे दिन क्रासिंग पर ट्रेनों को रोक-रोककर गुजारा गया। बड़े वाहनों के कारण पैदल और दुपहिया वाहन भी निकलने में समस्या हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें