सछास के जिला अध्यक्ष ने ताना एबीवीपी के सह संयोजक पर तमंचा
Bareily News - बरेली कॉलेज में विद्यार्थी परिषद और सछास के बीच चल रही गुटबाजी अब गैंगवार का रूप ले रही है। परिषद के सह संयोजक श्रेयांश वाजपेई ने सछास के जिला अध्यक्ष पर जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया।...
विद्यार्थी परिषद और सछास के बीच चल रही गुटबाजी अब गैंगवार का रूप लेती नजर आ रही है। गुरुवार देर रात परिषद के सह संयोजक श्रेयांश वाजपेई ने सछास के जिला अध्यक्ष पर पीटने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार को परिषद के पदाधिकारियों ने बरेली कालेज के एक छात्र को पीट डाला। उक्त छात्र सछास का करीबी बताया जा रहा है। विद्यार्थी परिषद और समाजवादी छात्र सभा के बीच वर्चस्व की लड़ाई अब मारपीट पर उतर आई है। दोनों पक्षों में लगातार विवाद हो रहा है। हाल में ही सछास के जिला अध्यक्ष अविनाश मिश्रा को नकल करते हुए पकड़वाने के प्रयास में विवाद हुआ था। इसके बाद गुरुवार देर रात श्रेयांश वाजपेई ने अविनाश मिश्रा के ऊपर बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि बरेली कॉलेज के पूर्वी गेट के पास अविनाश ने अपने साथियों के साथ श्रेयांश पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। अविनाश ने तमंचा निकालकर उसमें कारतूस डाला। किसी तरह से श्रेयांश बचकर भागा। इसके बाद शुक्रवार को करीब 12:00 बजे बरेली कॉलेज के पूर्वी गेट के बैरियर के बाहर मारपीट हुई। आरोप है कि श्रेयांश ने अपने साथियों के साथ बीएससी के एक छात्र की पिटाई करना शुरू कर दी। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने देखा कि हमलावरों के हाथ में ईंट-पत्थर हैं तो दौड़कर छात्र को बचाया। बताया जा रहा है कि छात्र पहले विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों के साथ ही रहता था। हाल-फिलहाल में उसने सछास के सदस्यों के साथ रहना शुरू कर दिया है। हालांकि डर के चलते पीड़ित छात्र ने कोई लिखित शिकायत भी नहीं दी।
चीफ प्रॉक्टर ने जताई गैंगवार की चिंता
बरेली कॉलेज और आसपास लगातार बढ़ते विवादों के चलते चीफ प्रॉक्टर डॉ. आलोक खरे ने गैंगवार की चिंता जताई है। उन्होंने पुलिस और एलआईयू को पत्र भेज कर अराजकता पर नियंत्रण करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में एसएसपी से भी मुलाकात करेंगे। जिस तरह से दोनों संगठन के पदाधिकारी आपस में लड़ रहे हैं उससे किसी दिन बड़ी घटना का खतरा मंडरा रहा है। कॉलेज के छात्र नहीं होने के बाद भी यह लोग दिन भर कैंपस में ही मंडराते रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।