फूलों से महकेगी रामायण वाटिका, हर घर-दुकान पर सजेगी फुलवारी
Bareily News - जी 20 शिखर सम्मेलन से प्रेरित, बरेली में फ्लॉवर फेस्टिवल के आयोजन की तैयारी चल रही है। बरेली विकास प्राधिकरण ने दिल्ली और आईवीआरआई के विशेषज्ञों के साथ बैठक की। शहर को 'फ्लॉवर सिटी' बनाने के लिए हर घर...
जी 20 शिखर सम्मेलन को फूलों से महकाने वाले एक्सपर्ट अब बरेली में भी फ्लॉवर फेस्टिवल के आयोजन की तैयारियों में जुट गए हैं। बुधवार को बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने दिल्ली और आईवीआरआई के एक्सपर्ट के साथ बैठक कर मंथन किया। शहर में एक बड़े फ्लॉवर फेस्टिवल का आयोजन होगा। इसमें हर घर-दुकान पर एक-एक गमला लगाकर शहर को फ्लॉवर सिटी विजन पर महकाने की तैयारी हो रही है। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि दिल्ली से आए हार्टिकल्चर के निदेशक एस चेल्लैया, आईवीआरआई हार्टिकल्चर एक्सपर्ट डा.रंजीत सिंह, जिला उद्यान अधिकारी जितेंद्र कुमार और जीआरएम स्कूल के प्रबंधक राजेश जौली संग बैठक की गई। रामगंगा नगर आवासीय योजना में निर्माणाधीन रामायण वाटिका में फ्लावर शो करने और शहर में फ्लॉवर वीक मनाने को लेकर मंथन हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।