432 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
आयुष्मान भारत योजना के छह वर्ष पूरे होने पर फरीदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख सोनम ग्वाल ने किया। 432 लोगों का स्वास्थ्य...
आयुष्मान भारत योजना के छह वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में फरीदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ फरीदपुर ब्लॉक प्रमुख सोनम ग्वाल ने फीता काटकर किया गया। उन्होंने स्वयं चिकित्सीय परीक्षण भी कराया। मरीजों की अत्यधिक भीड़ की समुचित व्यवस्था देखकर वर्तमान चिकित्सा प्रभारी डॉ.धर्मेंद्र यादव की सराहना की। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.धर्मेंद्र यादव ने बताया कि शासन की ओर से निर्देशित किया गया था। सोमवार को विधानसभा फरीदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 432 लोगों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। उन्हें दवा उपलब्ध कराई गई। केंद्र पर 60 वर्ष से अधिक आयु के 135 लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के समय केंद्र पर डॉ.तरुण शर्मा, डॉ.अतुल शर्मा, कार्यक्रम प्रबंधक अनुराग शर्मा, फार्मेसिस्ट पुस्पेंद्र यादव, फार्मासिस्ट इरम जहां, एलटी सुमित मिश्रा, एलटी प्रिंस यादव, नर्स शालिनी लॉयल, जितेंद्र मीना, बीसीपीएम अनुपम कुमार, काउंसलर विकाश शुक्ला, वार्ड ब्वॉय राममूर्ति सभी उपकरण एवं दवाएं की व्यवस्था के साथ उपस्थित रहे। डॉ.धर्मेंद्र यादव द्वारा बताया गया की अभी गांव गांव शिविर लगाकर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएंगे। वहीं कार्यक्रम में बीजेपी के जिला अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, ओमवीर गुर्जर, जिला मीडिया प्रभारी रौनक वर्मा, एवं भाजपा के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।