रोडवेज एसएम, आरएम समेत सभी आरोपी देंगे चार्जशीट का जवाब
Bareily News - परिवहन निगम की क्षेत्रीय कार्यशाला में बसों के मेंटेनेंस के नाम पर फर्जी बिलिंग का मामला सामने आया है। प्राथमिक जांच में सेवा प्रबंधक, बरेली, रुहेलखंड, पीलीभीत डिपो के अधिकारियों और फोरमैन को संदिग्ध...

परिवहन निगम की क्षेत्रीय कार्यशाला में बसों के मेंटेनेंस के नाम पर फर्जी बिल मामले में सेवा प्रबंधक, बरेली, रुहेलखंड, पीलीभीत डिपो के एक आरएम, लेखाकार और चार फोरमैन की भूमिका प्राथमिक जांच में संदिग्ध पाई गई है। इस मामले में मुख्यालय ने संबंधित आरोपी अधिकारियों को चार्जशीट जारी की है। जिसका जवाब देने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी। नामित एजेंसी पर भी कार्रवाई की जाएगी। रोडवेज बसों में मेंटेनेंस के नाम पर अभिलेखों में 2022-2023 में साईं एजेंसी का खेल पकड़ा गया था। बिना मरम्मत के भी बसों के नंबर रिकॉर्ड में चढ़ाकर मेंटेनेंस एवं पुर्जों की एंट्री करके बिल पास करा लिए जाते थे। जब खेल खुला तो साईं इंटरप्राइजेज को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया। अब ममता इंटरप्राइजेज के पास टेंडर है। एजेंसी का सिर्फ नाम ही बदला है, कर्मचारी वही पुराने ही हैं। कई बार बस चालकों ने शिकायतें की थी कि जो काम बताए जाते हैं, उनको नहीं किया जाता है। बस में समस्या बनी रहती है। रिकॉर्ड में पूरी बस ठीक करना बता दिया जाता है। दिसंबर 2024 में नोडल अफसर एवं जीएम टेक्निकल सत्य नारायण ने कार्यशाला का निरीक्षण करने के दौरान बिलों में फर्जीवाड़ा पकड़ा था। मुख्यालय ले जाकर एक-एक दस्तावेज का मिलान कराया गया। जिससें कुछ गड़बड़ियां पकड़ी गईं। प्राथमिक जांच में सेवा प्रबंधक के साथ-साथ, बरेली, रुहेलखंड और पीलीभीत डिपो के एआरएम, चार फोरमैन, लेखाकार भी बिलों पर हस्ताक्षर करके आरोपों में फंस गए हैं। सभी को चार्जशीट जारी कर जवाब मांगा गया है। नामित फर्म बसों में पुराने पुर्जे लगाकर नया दिखाकर उसका बिलिंग भी करा लेती है इसलिए एजेंसी पर भी कार्रवाई की जाएगी।
बयान
मामले की जांच में कुछ गड़बड़ी मिली है। जो भी संबंधित अधिकारी और फोरमैन हैं, उनको चार्जशीट जारी की गई है। चार्जशीट का जवाब आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। - सत्यनारायण, जीएम टेक्निकल, परिवहन निगम मुख्यालय, लखनऊ
इनको चार्जशीट जारी
सेवा प्रबंधक-धनजी राम
बरेली डिपो एआरएम-संजीव श्रीवास्तव
सीनियर फोरमैन-दीपक जैन
रुहेलखंड डिपो एआरएम-अरुण कुमार वाजपेई
सीनियर फोरमैन-दिनेश सिंह
पीलीभीत डिपो एआरएम- पवन कुमार श्रीवास्तव
सीनियर फोरमैन-जुबैर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।