Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily Newsfraud with a woman outside of bank.

महिला के पैर छुए और झांसा देकर उड़ा लिए 15 हजार रुपये

Bareily News - बड़ौदा उप्र. ग्रामीण बैंक के बाहर एक युवक ने पहले तो महिला के पैर छुए और फिर 15 हजार रुपये छीनकर भाग गया। पुलिस ने क्षेत्र में काफी देर तक छानबीन की, मगर आरोपी का कोई सुराग नहीं...

हिन्दुस्तान टीम बरेलीFri, 25 May 2018 02:09 AM
share Share
Follow Us on

बड़ौदा उप्र. ग्रामीण बैंक के बाहर एक युवक ने पहले तो महिला के पैर छुए और फिर 15 हजार रुपये छीनकर भाग गया। पुलिस ने क्षेत्र में काफी देर तक छानबीन की, मगर आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा।

गांव अजुध्या की प्रेमवती पत्नी सूरज पाल गुरुवार को रामनगर स्टैंड स्थित बड़ौदा उप्र. ग्रामीण बैंक रुपये निकालने गई थीं। बेटे महिपाल और राजेन्द्र ने उनसे कहा था कि जब वह दोनों बैंक पहुंच जाएं, तभी रुपये निकालें। बैंक में काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब कोई बेटा नहीं आया तो प्रेमवती ने अपने खाते से 15 हजार रुपये निकाल लिए। इसी बीच हरी शर्ट पहने एक युवक बैंक में दाखिल हुआ और एक ओर बैठ गया। कुछ देर बाद युवक ने महिला के पैर छुए और पांच हजार रुपये देते हुए कहा कि उसने राजेन्द्र से उधार लिए थे। प्रेमवती ने रुपये लेने से मना कर दिया। इसके बाद वह फुटकर रुपये न होने की बात कहते हुए प्रेमवती से 50 रुपये मांगने लगा। प्रेमवती 100 के नोट को चेंज कराने के लिए बैंक से बाहर निकल आईं। इसी दौरान युवक उनके हाथ से 15 हजार रुपये छीनकर भाग गया। महिला ने शोर मचाया, लेकिन वह तब तक गायब हो चुका था। 100 नंबर पर फोन कर पुलिस बुलाई गई। पुलिस काफी देर तक पूछताछ करती, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बैंक के सीसीटीवी फुटेज में यह घटना कैद हो गई है। पुलिस हुलिये के आधार पर युवक की तलाश कर रही है।

धोखाधड़ी में दर्ज की रिपोर्ट

बैंक के बाहर दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना की रिपोर्ट पुलिस ने धोखाधड़ी में दर्ज की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें