Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsFraud at HDFC Bank Account Holder Loses 52 400 and Complains to Authorities

बैंक खाते में मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी बदल 52 हज़ार उड़ाएाथ कोई अभद्रता नहीं की है। खाता धारक मोहम्मद सलीम रजा ने आन लाईन हेल्थ इंशोरेंस पालिसी ली है। जिसकी जानकारी उन्हें दे दी गयी है। खाता धारकों के सभी आरोप निराधार हैं। सुखलाल सिंह शाखा प्रबंधन एचडीएफसी बैंक नवाबगंज।

Bareily News - बैंक खाते में मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी बदल 52 हज़ार उड़ाए बैंक खाते में मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी बदल 52 हज़ार उड़ाए

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 2 Jan 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on

नवाबगंज।हाफिजगंज के बकैनिया गांव हसनैन का कस्बे में एचडीएफसी बैंक की शाखा में खाता है। आरोप है कि किसी ने उसके बैंक खाते से उसका मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी हटा दिया। अपना मोबाइल नम्बर व ई-मेल आईडी जोड़कर क्रेडिट कार्ड बनाकर तीन बार में खाते से 52400 रुपए उड़ा दिए। जब वह पता करने पहुंचा तो बैंक के फील्ड आफीसर ने हर्षित ने अभद्रता कर कोर्ट में घसीटने की धमकी दी। उसका आरोप है कि शाखा प्रबंधक और फील्ड आफीसर ने उसके खाते से रुपए निकाले हैं। ग्रामीण ने एसडीएम को शिकायती पत्र दे कार्रवाई की मांग की है।एसडीएम ने पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए है

रजा एक्शन कमेटी की तहसील अध्यक्ष के खाते पर लोन करा 51 हज़ार उड़ाए, केस

नवाबगंज।

रजा एक्शन कमेटी के तहसील अध्यक्ष के बैंक खाते पर लोन करा कर किसी ने उनके खाते से 51 हजार रुपए उड़ा दिए। परेशान रजा एक्शन कमेटी के तहसील अध्यक्ष ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

बरखन गांव के मोहम्मद सलीम रजा आरएसी के तहसील अध्यक्ष हैं। पांच दिसंबर को उसके मोबाइल पर बैंक खाते से 2506 रुपए की ईएमआई काटने का मैसेज आया। उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो रिपोर्ट मोहम्मद सलीम रजा की ओर से अज्ञात पर दर्ज कराई गई है।

खाता धारक हसनैन के खाते में नेट बैंकिंग से ठगी हुई है। बैंक के फील्ड आफीसर ने उनके साथ कोई अभद्रता नहीं की है। खाता धारक मोहम्मद सलीम रजा ने आन लाईन हेल्थ इंशोरेंस पालिसी ली है। जिसकी जानकारी उन्हें दे दी गयी है। खाता धारकों के सभी आरोप निराधार हैं।

सुखलाल सिंह शाखा प्रबंधन एचडीएफसी बैंक नवाबगंज।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें