भोजीपुरा से चार नाबालिग सहेलियां लापता
भोजीपुरा के गांव रत्ना चुन्नीलाल से चार नाबालिग सहेलियां जंगल में पुआल लेने गई थीं और घर नहीं लौटीं। पुलिस का कहना है कि सभी बालिग हैं और उनके पास आधार कार्ड था। परिवार वालों ने पुलिस को सूचित किया,...
एक ही गांव में रहने वाली चार नाबालिग सहेलियां जंगल में पुआल लेने गईं और फिर घर नहीं लौटीं। पुलिस का कहना है कि चारों बालिग थीं और आधार कार्ड लेकर गई हैं। उनकी तलाश की जा रही है। घटना भोजीपुरा के गांव रत्ना चुन्नीलाल की है। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे गांव की चार लड़कियां जंगल में पुआल लेने गई थीं। इनमें से दो की उम्र 16 वर्ष, एक की 13 वर्ष और एक की 14 वर्ष है। शाम तक चारों लड़कियां घर नहीं लौटीं तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की। खेत-खलिहान से लेकर गांव व आसपास के लोगों से जानकारी की लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर देर शाम एक लड़की की मां ने यूपी 112 पर कॉल करके घटना की सूचना दी। इस पर यूपी 112 के साथ ही भोजीपुरा इंस्पेक्टर प्रवीण सोलंकी फोर्स के साथ गांव पहुंचे। लापता लड़कियों के परिजन ने पुलिस को बताया कि चारों आपस में सहेली हैं। एक लड़की पड़ोस में रहने वाली अपनी सहेली को बुलाकर दो अन्य सहेलियों के साथ जंगल से पुआल लेने के लिए गई थी। इनमें से एक लड़की परचून की दुकान पर भी बैठती है।
पुलिस बोली- लड़कों से करती थीं बात
इंस्पेक्टर भोजीपुरा प्रवीण सोलंकी ने बताया कि चारों लड़कियां आपस में सहेली हैं। चारों बालिग हैं और अपने घरों से रुपये व आधार कार्ड लेकर निकली हैं। यह भी सामने आया है कि चारों अलग-अलग लड़कों से बात करती थीं। पुलिस टीमें उन लड़कों के साथ ही लड़कियों की तलाश में लगी है। जल्दी ही सभी को बरामद कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।