Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीFour constables in Nawabganj 35 infected including one sting worker

नवाबगंज में चार कांस्टेबल, एक डांक कर्मी समेत 35 संक्रमित

कोरोना की दूसरी लहर देहात क्षेत्र में भी खूब असर दिखा रही है। गुरुवार को हुई टेस्टिंग के दौरान नवाबगंज थाने के चार कांस्टेबल व एक डाक कर्मी समेत 35...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 23 April 2021 03:12 AM
share Share

कोरोना की दूसरी लहर देहात क्षेत्र में भी खूब असर दिखा रही है। गुरुवार को हुई टेस्टिंग के दौरान नवाबगंज थाने के चार कांस्टेबल व एक डाक कर्मी समेत 35 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें घरों में आइसोलेट किया गया है।

गुरुवार को सीएचसी नवाबगंज में 94 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिसमें नवाबगंज थाने के कांस्टेबल सागर, मनोज कुमार, शक्ति, सुमित शर्मा व पोस्ट आफिस डाक सहायक गौरीश कुमार के साथ ही 33 लोग संक्रमित पाए गए। उधर पीएचसी पचपेड़ा में 10 लोगों की कोरोना जांच की गयी। जिसमें तीन लोग संक्रमित पाए गए।

पोस्ट आफिस को किया सेनेटाइज

कस्बे में स्थित पोस्ट आफिस के डाक सहायक गौरीश कुमार के संक्रमित होने के बाद डाक कर्मियों में हड़कम्प मच गया। इसके बाद पोस्ट आफिस में कार्य बंद कर भवन को सैनेटाइज कराया गया।

12 पुलिस कर्मी हैं संक्रमित

थाने में पुलिस कर्मियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को चार कांस्टेबलों के संक्रमित होने के बाद थाने में एक्टिव केसों की संख्या 12 हो गयी है। जिनमें एक कांस्टेबल को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि अन्य पुलिस कर्मियों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें