छापे के दौरान दो बाइकों समेत एक क्विंटल मावा छोड़ भागे माफिया
फरीदपुर की मावा मंडी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने संदिग्ध मिलावटी मावे को पकड़ा। मावा माफिया मौके से भाग गए, लेकिन उनकी दो बाइकों को पुलिस के सुपुर्द किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मावे के सैंपल...
दीवाली के त्योहार पर फरीदपुर की मावा मंडी में बेचने आए संदिग्ध मिलावटी मावे को खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने पकड़ लिया। मावा माफिया करीब एक क्विंटल मावे से लदी दो बाइकों को छोड़कर भाग निकले। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मावे समेत दोनों बाइकें पुलिस की सुपुर्दगी में दी हैं। एसडीएम ने मावा माफिया के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। फूड इंस्पेक्टर ने बरामद किए मावे के सैंपल जांच को भेजे हैं। फरीदपुर में स्टेशन रोड पर मावा मंडी है। मंडी में बरेली, बदायूं एवं शाहजहांपुर जिले के कारोबारी मावा बेचने आते हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी (फूड इंस्पेक्टर) राघवेंद्र वर्मा को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि मावा माफिया सिंथेटिक मावा बेचने को फरीदपुर की मंडी में आ रहे थे। सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सूचना मिली की शाहजहांपुर के माफिया दो बाइकों से एक क्विंटल मावा बोरों में भरकर फरीदपुर की मावा मंडी में बेचने आ रहे हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मावा मंडी में घेराबंदी की। उन्होंने दो बाइकों पर बोरों में भरे मावे को पकड़ लिया। इसके बाद मावा माफिया मौके से भाग निकले। फूड इंस्पेक्टर ने मावा समेत दोनों बाइकें पुलिस के सुपुर्दगी में दी। लोगों ने फूड कमिश्नर से लेकर मुख्यमंत्री तक सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर मावा माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। फूड इंस्पेक्टर राघवेंद्र वर्मा ने बताया की मावा माफिया को चिन्हित किया जा रहा है। बरामद किए गए मावे का नमूना प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा। मावा माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।