Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीFog Disrupts Train Services in Bareilly Delays Up to 20 Hours

ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान

बरेली में कोहरे ने ट्रेनों की गति को बहुत प्रभावित किया है। अधिकांश ट्रेनें निर्धारित समय से 20 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। यात्रियों को स्टेशनों पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। दिल्ली स्पेशल ट्रेन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 25 Nov 2024 04:55 PM
share Share

बरेली। कोहरा ने ट्रेनों की रफ्तार को ऐसा बिगाड़ा है, जो ट्रेनें कछुआ चाल चलने लगी हैं। निर्धारित समय से 20-20 घंटा तक लेट हैं। यात्री स्टेशनों पर ट्रेनों का इंतजार करके पूरे दिन परेशान रहे। अप-डाउन की अधिकतर ट्रेनें निर्धारित समय से लेट थीं। रेलवे के मुताबिक, (04005) दिल्ली स्पेशल रविवार रात 21.00 बजे न आकर 20 घंटा देरी से सोमवार की शाम 17.00 बजे तक जंक्शन आएगी। इस ट्रेन के बरेली से सवार होने वाले 119 लोगों ने टिकट कैंसिल कराए। (04031) आनंदविहार स्पेशल 5:30 घंटा देरी से 15.30 बजे तक आएगी। (12203) गरीबरथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2:05 घंटा देरी से 11.36 बजे बरेली जंक्शन पहुंच गई। (12369) कुंभ एक्सप्रेस 1:30 घंटा देरी से 12.45 बजे पहुंचेगी। (12332) हिमगिरि एक्सप्रेस ने भी यात्रियों को खूब इंतजार कराया पौने तीन घंटा देरी से आई। 11.40 बजे न आकर दोपहर को 14.25 बजे तक पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें