Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsFog Disrupts Train and Bus Services 10 Trains Canceled in Bareilly

ट्रेनें और बसें हुए प्रभावित, करना पड़ा इंतजार

Bareily News - कोहरे के कारण कई दिनों से ट्रेनों और बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है। सोमवार रात से मंगलवार दोपहर तक कोहरा छाया रहा, जिससे 10 ट्रेनें निरस्त हो गईं। पुरानी बसें भी खराब हो रही हैं, जिससे यात्रियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 9 Jan 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on

कोहरा के चलते कई दिनों से ट्रेनों और बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है। सोमवार की रात से मंगलवार की दोपहर तक कोहरा छाया था। जिसकी वजह से काफी ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। बसों की रफ्तार भी धीमी रही। हालांकि दोपहर में धूप खिली तो कुछ राहत हुई। मुंबई की फ्लाइट 10 मिनट पहले बरेली पहुंच गई। निर्धारित समय से 10 मिनट पहले ही चली गई। वैसे कई दिनों से मुंबई, बैंगलूरू की फ्लाइट लेट पहुंच रही थीं। रेल सेवा

10 ट्रेन रहीं निरस्त, सहरसा स्पेशल पहुंची नौ घंटा लेट

बुधवार को अप-डाउन की 10 ट्रेनें निरस्त रहीं। जिसमें 64176 बरेली-मुरादाबाद, 54075 बरेली-दिल्ली, 12327 हावड़ा-दून एक्सप्रेस, 12469 कानपुर सुपरफास्ट, 15074 त्रिवेणी,15910 अवध आसाम, 18104 जलियावाला बाग, 14604 जनसाधारण, 14618 जनसेवा, 04380 रोजा-बरेली पैसेंजर आदि ट्रेनें निरस्त रही हैं। वहीं कुछ ट्रेनों ने घंटों इंतजार कराया। 05578 सहरसा स्पेशल ने खूब इंतजार कराया। नौ घंटा विलंब से शाम को सात बजे आई। 05577 आनंदविहार स्पेशल दो घंटा देरी से पहुंची। 15069 अमरनाथ एक्सप्रेस ने भी इंतजार कराया।

परिवहन निगम

पुरानी बसों का बुरा हाल,कई बसें रास्ते में खराब

परिवहन निगम की पुरानी बसें रास्ते ही खराब हो रही हैं। उसकी वजह है अधिक ठंड से इंजन में मोबिल आयल जम जाने से स्टार्ट होने में दिक्कत होती है। पांच दिनों में 49 बसें रास्ते में खराब हो गई। कुछ बसों को स्टार्ट करने के लिउ मुसाफिरों को धक्का लगाना पड़ा। काफी बसें क्रेन से वर्कशाप लाई गईं। यात्रियों को दूसरी बसों से भेजा गया। पुरानी रोडवेज बसों के इंजन बेदम हो गए हैं। मैकेनिकल स्टॉफ का कहना है, मोबिल आयल जमने से बसें स्टार्ट होने में दिक्कत करती हैं। पांच दिन में सफर के दौरान रीजन की 49 बसें में बरेली की 16, बदायूं की 9, पीलीभीत की 11 और रुहेलखंड डिपो की 13 बसें खराब हो गईं। एक तो वैसे भी रात को कोहरा बसों के संचालन में बड़ी बाधा बन रहा है। रात को रास्ते में बसों को करना पड़ता है। कोहरा छटने पर बसें चलाई जाती है। ऐसे में रफ्तार भी आधी ही करा दी गई है।

जेसीबी से तोड़े एक नंबर रेल लाइन के स्लीपर

बरेली। बुधवार को भी बरेली जंक्शन के एक नंबर लाइन पर ब्लॉक रहा। बैलास्ट ट्रैक बनाने का कार्य तेज गति से हो रहा है। हालांकि जनवरी का पूरा महीना ही ब्लॉक में गुजर जाएगा। मुरादाबाद की ओर से आने वाली ट्रेनों को दो नंबर लाइन से निकाला जाता है। ऐसे में रोज ही यात्रियों को दो नंबर प्लेटफार्म पर दौड़ लगानी पड़ती है। 10-12 यात्री एक नंबर प्लेटफार्म पर ही बैठे रहे। ट्रेन दो नंबर पर पहुंच गई। जब ट्रेन आने का एनाउंसमेंट हुआ तब दौड़े। इतनी देर में ट्रेन प्लेटफार्म से निकल गई। एक नंबर लाइन पर ट्रैक तोड़ने को दो जेसीबी से काम कराया जा रहा है। पुराने स्लीपर तोड़कर नये लगाए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें