कैलाश गिरी घाट पर बने पुल का संपर्क मार्ग टूटा, आवागमन बंद
Bareily News - शिवपुरी। रामगंगा में बाढ़ आने से नव निर्मित पुल का संपर्क मार्ग टूट गया है, जिससे सिरौली और मीरगंज का आवागमन बंद हो गया है। पुल की एप्रोच रोड भी धंस ग
शिवपुरी। कैलाश गिरी घाट पर रामगंगा नदी पर पुल से दो माह पहले ही आवागमन शुरू हुआ था। बारिश से रविवार से रामगंगा में बाढ़ आ गई है। मीरगंज और सिरौली के बीच सड़क तीन जगह से टूट गई है, जहां से तीव्र गति से पानी बह रहा है। आंवला और मीरगंज के लोगों का आवागमन बंद हो गया है। पुल के दोनों ओर के एप्रोच रोड धंस गये हैं, दरारें पड़ गई हैं। ऐसे में अब राहगीरों को शाहबाद और बरेली होकर मीरगंज जाना पड़ रहा है। कैलाश गिरी घाट पर रामगंगा नदी पर 2021 में पुल की शुरुआत हुई थी। मार्च 2024 में तैयार हो गया था।पुल पर उद्घाटन के पहले ही आवागमन शुरू कर दिया। ऐसे में बाढ़ से पुल की एप्रोच रोड धंस गई, संपर्क मार्ग भी टूट गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।