दुबई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी
Bareily News - दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित शुभम शर्मा ने आरोप लगाया कि आरोपी परवेज और उसके साथियों ने पैसे लेने के बाद न सिर्फ टालमटोल की, बल्कि उसकी मारपीट भी...
दुबई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये ठग लिए गए। इस मामले में थाना बारादरी में कोर्ट के आदेश पर एक नामजद समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कटरा चांद खां निवासी शुभम शर्मा का कहना है कि नवादा शेखान निवासी परवेज उनका पुराना परिचित था। परवेज ने कहा कि वह काफी दिन दुबई में रहकर आया है और नौकरी लगवा सकता है। इस पर उन्होंने अपने साले अरविंद मिश्रा की नौकरी के लिए बात की तो परवेज व उसके साथी जमशेद ने पांच लाख का खर्चा बताया। इस पर उन्होंने पांच लाख की व्यवस्था कर परवेज को रकम दे दी। मगर इसके बाद उसने टालमटोल शुरू कर दी। उन्होंने रकम वापस मांगी तो वह बहाने बनाने लगा। 30 नवंबर को रकम देने के बहाने परवेज व जमशेद ने उसे नवादा में बुलाया। फिर वे लोग उसे आवास विकास कॉलोनी में ले गए, वहां तीन अन्य साथी मौजूद थे। सबने मिलकर मारपीट की और फोन तोड़ दिया। धारदार हथियार से गंभीर रूप से जख्मी कर उन्हें मृत जानकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की तो उन्होंने कोर्ट के आदेश पर परवेज, जमशेद व तीन अज्ञात पर रिपोर्ट लिखाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।