Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsFive-Day Entrepreneurship Development Program on Profitable Poultry Farming Launched in Bareilly

केन्द्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान में उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ

Bareily News - बरेली में केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान द्वारा कुक्कुट पालन पर पांच दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न कुक्कुट प्रजातियों, उत्पादन प्रौद्योगिकियों, रोग उपचार,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 5 March 2025 03:31 PM
share Share
Follow Us on
केन्द्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान में उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ

बरेली। केन्द्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान में स्थापित एग्रीबिजनेस इंक्यूबेशन केन्द्र के तत्वावधान में लाभदायक व्यावसायिक कुक्कुट पालन विषय पर ऑनलाइन/ऑफलाइन (हाइब्रिड) माध्यम के द्वारा पांच दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ संदीप सरन ने कुक्कुट क्षेत्र में व्यवसाय के अवसर, मॉडल और कृषि व्यवसाय इंक्यूबेशन सेवाएं आदि के बारे में जानकारी दी I उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जापानी बटेर, टर्की, गिनी फाउल, बैकयार्ड कुक्कुट पालन के साथ-साथ ब्रायलर, लेयर उत्पादन प्रौद्योगिकियों, संस्थान में विकसित विभिन्न कुक्कुट प्रजातियों, कुक्कुट रोग, उनके उपचार तथा टीकाकरण, जैव सुरक्षा, एकीकृत कुक्कुट पालन, हैचरी प्रबंधन व कुक्कुटों में कृत्रिम गर्भाधान आदि विषयों पर संसथान के वैज्ञानिकों तथा कुक्कुट उद्योग से जुड़े अनुभवी पेशेवरों द्वारा विस्तार से प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही साथ कुक्कुट उद्यम स्थापित करने हेतु प्रदूषण नियंत्रण अनुपालन संबंधी विषय के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश के 11 राज्यों – उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु से 06 महिला प्रशिक्षुओं सहित कुल 45 प्रशिक्षु प्रतिभाग ले रहे हैं जिसमें से 24 प्रशिक्षु संस्थान में आकर भौतिक रूप से ऑफलाइन मोड में तथा शेष 21 प्रशिक्षु ऑनलाइन मोड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं I

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें