Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीFire Safety Inspections Begin in Bareilly Hospitals After Jhansi Incident

महिला अस्पताल के फायर फाइटिंग सिस्टम में मिली खामियां

बरेली में झांसी में हुए हादसे के बाद रविवार को फायर ब्रिगेड और विद्युत सुरक्षा टीमों ने अस्पतालों में अग्निसुरक्षा की जांच शुरू की। जिला महिला अस्पताल में कई खामियां पाई गईं और सुधार के निर्देश दिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 18 Nov 2024 04:15 PM
share Share

बरेली। झांसी में हादसा होने के बाद रविवार को फायर ब्रिगेड और विद्युत सुरक्षा की टीमों ने रविवार से अस्पतालों में अग्निसुरक्षा के इंतजामों की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान जिला महिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में जाकर जांच की गई। महिला अस्पताल के फायर फाइटिंग सिस्टम में कई खामियां मिलीं और कुछ निजी अस्पतालों में भी मामूली खामियां मिलीं, जिन्हें ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएफओ चंद्रमोहन शर्मा के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड और विद्युत सुरक्षा की टीम रविवार को दोपहर बाद जिला महिला अस्पताल में जांच को पहुंची। फायर सेफ्टी के ऑडिट में सामने आया कि वहां की पूरी व्यवस्था ही ध्वस्त है। अस्पताल में लगे अलार्म पैनल का सीएफओ ने लैंप टेस्ट किया तो वह उसमें फेल हो गया। सिस्टम यह बताने की स्थिति में नहीं था कि आग किस क्षेत्र में लगी है। उन्होंने स्टाफ से उसे चेक करने के बारे में पूछा तो किसी को यह नहीं पता था कि आखिरी बार उसे कब चेक किया गया था।

अस्पताल में रविवार को अग्निशमन विभाग और विद्युत सुरक्षा विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। कोई खामी नहीं मिली है। अग्निशमन विभाग ने फायर फाइटिंग सिस्टम में सुधार के लिए कुछ उपयोगी सुझाव दिए हैं जिन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही अस्पताल के स्टाफ को आग से बचाव की ट्रेनिंग के लिए फायर डिपार्टमेंट की तरफ से प्रशिक्षण का आयोजन भी 18 नवंबर को किया जाएगा। इसमें सभी स्टाफ को अग्निशमन उपकरण चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

- डॉ. त्रिभुवन प्रसाद, सीएमएस महिला अस्पताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें