परचून की दुकान में लगी आग, हजारों का सामान व नगदी राख
Bareily News - भमोरा। परचूनी की दुकान में किसी तरह से आग लग गई जिसमें हजारों का सामान और नगदी जलकर राख हो गया। मामले की तहरीर दी है।
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 7 March 2025 05:53 AM

भमोरा। परचून की दुकान में आग लग गई, जिसमें हजारों का सामान और नकदी जलकर राख हो गया। मामले की तहरीर दी है।
देवपुर के अजय कुमार ने बताया कि घर से कुछ दूरी पर उसकी परचून की दुकान है। बुधवार रात 10 बजे दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह दुकान खोलने गया तो देखा उसकी बंद दुकान से धुआं निकल रहा था। दरवाजा खोला तो दुकान का सारा सामान जल चुका था। गल्ले में रखे 10 हजार रुपए भी जल गए थे। आरोप है कि किसी व्यक्ति ने रंजिश के चलते दुकान के दरवाजे के नीचे से आग लगा दी। तहरीर देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।