वोट न देने पर की मारपीट

पंचायत चुनाव में हार से बौखलाकर पूर्व प्रधान ने अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर अपने ही गांव के एक ग्रामीण को रास्ते मे रोककर गालीगलौज कर मारपीट कर डाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 3 May 2021 07:20 PM
share Share

शीशगढ़। पंचायत चुनाव में हार से बौखलाकर पूर्व प्रधान ने अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर गांव के एक ग्रामीण को रास्ते मे रोककर गालीगलौज कर मारपीट कर डाली। पुलिस ने ग्रामीण की तहरीर पर मारपीट की एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव जगत निवासी प्यारेलाल पुत्र नन्हेलाल ने बताया कि सोमवार दोपहर वह अपने खेत पर जा रहा था तभी गांव के पूर्व प्रधान हरपाल सिंह पुत्र देवीदास, कल्लू व बृजेश पुत्रगण हरपाल सिंह ने उसे रोककर यह कहते हुए गालीगलौज की। विरोध करने पर मारपीट की और कहा कि तूने व तेरे परिवार के लोगों के वोट न देने की वजह से हमारी हार हुई है। मारपीट के बाद ग्रामीण सीधे थाने पहुंचा और पुलिस को पूर्व प्रधान के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मारपीट की एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें