दिल्ली से बरेली होकर जयनगर को फेस्टिवल स्पेशल
Bareily News - उत्तर रेलवे नवंबर में त्योहारी सीजन के चलते दिल्ली से जयनगर के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन 8 से 28 नवंबर तक चलने वाली है। ट्रेन का ठहराव बरेली जंक्शन पर भी होगा। दिल्ली-जयनगर स्पेशल...
उत्तर रेलवे त्योहारी सीजन के चलते नवंबर में दिल्ली से जयनगर को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा। जो आठ से 28 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन का ठहराव बरेली जंक्शन पर भी होगा। (04006) दिल्ली-जयनगर स्पेशल का संचालन दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को आठ अक्टूबर से 26 नवंबर तक किया जाएगा। (04005) जयनगर-दिल्ली स्पेशल का संचालन जयनगर से हर गुरुवार और रविवार को 10 अक्टूबर से 28 नवंबर होगा। अप-डाउन में ट्रेनों का ठहराव गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुवनी में होगा। दिल्ली से चलकर बरेली जंक्शन सुबह पौने चार बजे पहुंचेगी। वापसी में जयनगर से बरेली 21:00 बजे बरेली आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।