Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsFatal Motorcycle Accident in Fatehganj Young Man Dies Friend Seriously Injured

सड़क हादसे में युवक की मौत घर मे मचा कोहराम

Bareily News - फतेहगंज पश्चिमी में एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर घायल हो गया। मृतक विशाल होली मनाने घर आया था और सुबह अपने दोस्त को छोड़ने जा रहा था। अनजान वाहन ने उनकी बाइक को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 14 March 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में युवक की मौत घर मे मचा कोहराम

फतेहगंज पश्चिमी में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त गंभीर घायल हो गया। भोजीपुरा पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। दोस्त आसपास मे भर्ती है, मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव सतुईया पट्टी निवासी होरीलाल का बेटा दिल्ली में काम करता था। होली पर अपने दोस्त के साथ गुरुवार की रात अपने दोस्त के साथ होली मनाने घर आया था। सुबह बाइक से छोढ़ने उसके गांव अम्बरपुर जा रहा था। विलयधाम के पास उसकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टककर मार दी। जिसमे बाइक चला रहे विशाल की मौके पर ही मौत हो गईं जबकि उसका दोस्त गंभीर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोस्त को इलाज के लिए बरेली अस्पताल मे भर्ती कराया है। बाइक कब्जे मे लेकर थाने मे खड़ी कर ली है। पुलिस ने फोन से सूचना विशाल के परिजनों को दी। सूचना के बाद घर मे कोहराम मच गया होली की खुशियां मातम मे बदल गईं। एक बहन और चार भाइयों मे विशाल सबसे छोटा था। पिता होरी लाल ग्रीश करने का काम करते है। मां हीराकली का रो रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।