Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsFatal Accident on Nainital Road Biker and Pedestrian Struck by Truck

नैनीताल रोड पर ट्रक ने दो को रौंदा, एक की मौत

Bareily News - भोजीपुरा में नैनीताल रोड पर एक बाइक और पैदल राहगीर की टक्कर के बाद एक ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। इस दुर्घटना में बाइक सवार शिशुपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सलीम गंभीर रूप से घायल है। हादसे के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 2 Dec 2024 04:49 PM
share Share
Follow Us on

भोजीपुरा। नैनीताल रोड पर बाइक से पैदल जा रहे राहगीर को टक्कर लगी और फिर पीछे से आए ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। हादसे के बाद नैनीताल हाईवे पर जाम लग गया। भोजीपुरा के गांव बुझिया में रहने वाले 25 वर्षीय शिशुपाल एसआरएमएस में वार्ड बॉय थे। रविवार रात करीब नौ बजे वह बाइक से ड्यूटी जा रहे थे। उसी दौरान नैनीताल रोड पर रंपुरा मोड़ के पास रंपुरा में ही रहने वाला सलीम से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर लगने के बाद दोनों सड़क पर गिर पड़े और इसी दौरान नैनीताल की ओर से आए ट्रक ने दोनों ने रौंद दिया। इस हादसे में शिशुपाल की मौके पर ही मौत हो गई और सलीम गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां शिशुपाल को मृत घोषित कर दिया गया। सलीम का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया। पुलिस ने ट्रक को हटवाकर जाम खुलवाया। टक्कर मारने वाले ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें