Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsFarmers Struggle with Registration Issues for Kisan Samman Nidhi Scheme

फार्मर रजिस्ट्री को भटक रहे हैं किसान

Bareily News - दुनका, संवाददाता। फार्मर रजिस्ट्री को क्षेत्र के किसान भटक रहे हैं। शासन ने किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 9 Jan 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on

दुनका, संवाददाता।

फार्मर रजिस्ट्री को किसान भटक रहे हैं। शासन ने किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया है। फार्मर रजिस्ट्री न कराने वाले किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिलेगी। लाभार्थी फार्मर रजिस्ट्री कराने को जनसेवा केंद्रों, पंचायत घरों व लेखपालों के यहां दौड़ लगा रहे हैं। बड़ी संख्या में किसानों के आधार कार्ड व खतौनी में दर्ज नाम मिस मैच होने पर रजिष्ट्री नहीं हो पा रही है।

जन सेवा केंद्र संचालक हिमांशु गंगवार ने बताया कि किसान केंद्रों पर आ रहे हैं। लेकिन 10 में से दो किसानों के आधार में दर्ज नाम, मोबाइल नंबर और खतौनी से मैच हो रहे हैं। शेष आठ किसान के आधार में मोबाइल नंबर नहीं है अथवा खतौनी में खसरा संख्या के बाद 200 मि , 8 ग, 75 च, आदि अक्षर बने हैं उनकी खतौनी नहीं लगी है ।

संचालकों ने बताया किसी किसान का नाम आधार में रहमत खान है। खतौनी में उसका नाम रहमत खां है। उसका आवेदन भी आगे नहीं बढ़ रहा है। एक किसान के पिता का नाम आधार में मिढ़ई लाल है और खतौनी में मिढ़ई है। उसका आवेदन भी नहीं हो पा रहा है। किसान आधार व खतौनी में संशोधन कराने को भटक रहे हैं। जनसेवा केन्द्र संचालक ने बताया कि आवेदन करने पर चार पांच फार्म ही भरे जा सके। दिन में किसान रजिस्ट्री की साइट ठीक से नहीं चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें