Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीFarmers Struggle with DAP Shortage Delaying Wheat Sowing in Mirganj

मीरगंज की सहकारी समितियों पर नहीं है डीएपी खाद

मीरगंज, संवाददाता। गेंहू की बुआई को किसानों के खेत तैयार हैं। लेकिन किसानों को सहकारी समितियों व इफ्को बाजार पर डीएपी खाद नहीं मिल रही है। डीएपी न मिल

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 17 Nov 2024 01:42 AM
share Share

मीरगंज, संवाददाता।

गेहूं की बोआई के लिए किसानों के खेत तैयार हैं। लेकिन किसानों को सहकारी समितियों व इफको बाजार पर डीएपी खाद नहीं मिल रही है। डीएपी न मिलने पर गेहूं की बोआई लेट हो रही है। किसान परेशान हैं।

गेहूं की बोआई को किसानों ने खेतों का पलेवा किया। किसानों को बोआई को क्षेत्र में ढूंढने पर भी डीएपी नहीं मिल रही है। इसके कारण क्षेत्र में 15 नवम्बर तक 50 प्रतिशत क्षेत्र में गेहूं की बोआई नहीं हुई है। किसान हर रोज सुबह डीएपी की तलाश में घर से निकल जाते हैं। शाम को खाली हाथ घर लौट आते हैं।

मीरगंज कस्बा में इफको बाजार पर गत एक माह से डीएपी नहीं पहुंची है। सिमरिया सहकारी समिति के सचिव लल्लूमल दिवाकर ने बताया हमारी समिति को एक ट्रक डीएपी मिली थी। उसको हमने शनिवार तक किसानों को बांट दिया था। उसके बाद डीएपी नहीं आई है। मीरगंज की किसी भी समिति पर डीएपी उपलब्ध नहीं है।

दियोरिया अब्दुल्लागंज के जग्गू खां ने बताया 12 बीघा खेत गेहूं की बोआई को कई दिनों से तैयार है। लेकिन डीएपी न मिलने से बोआई नहीं कर पा रहे हैं। अब्दुल रहमान ने बताया छोटे किसानों को खाद ढूंढने पर भी नहीं मिल रही है। उल्लेखनीय है किसान फसलों में इफको की डीएपी, एनपीके व यूरिया खाद इस्तेमाल करने को प्राथमिकता देते हैं।

इफको बाजार के रवि कुमार ने बताया एक माह से केंद्र पर डीएपी नहीं आई है। किसान रोज केंद्र पर आ रहे हैं। पूछकर लौट जाते हैं। एसीओ सुधीश कुमार गौतम ने बताया डीएपी अभी नहीं आई है। दो चार दिन में रैक लगने की उम्मीद है। समितियों पर नैनो डीएपी उपलब्ध है। इसका रिजल्ट अच्छा है। लेकिन जागरूकता के आभाव में किसान इस पर विश्वास नहीं कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें